भोपाल। उपचुनाव और कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए बीजेपी प्रदेश भर में महाजनसंपर्क अभियान चलाएगी. इस अभियान के जरिए बीजेपी हर विधानसभा में 10 हजार मास्क बांटेगी. विशेषकर उन विधानसभाओं पर बीजेपी का फोकस ज्यादा रहेगा. जहां पर आने वाले समय में उपचुनाव होने हैं.
बीजेपी चलाएगी महाजनसंपर्क अभियान, घर-घर में बांटे जाएंगे मास्क
बीजेपी मध्य प्रदेश में महाजनसंपर्क अभियान चलाने जा रही है. इस अभियान के जरिए बीजेपी घर-घर में मास्क बांटेगी. मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग ही सबसे बड़ा हथियार है. इसलिए बीजेपी यह अभियान चलाकर मास्क बांटेगी.
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि बीजेपी हमेशा जनता के बीच में रहकर अपनी योजनाओं के जरिए जनता के हित में ही काम करती है. इसलिए बीजेपी के कार्यकर्ता महाजनसंपर्क अभियान चलाकर सभी घरों पर जाएंगे. क्योंकि ये वक्त कोरोना का चल रहा है और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग सबसे बड़ा हथियार है. इसलिए बीजेपी का एक एक कार्यकर्ता घर-घर तक जाकर मास्क बांटेगा.
विश्वास सारंग ने कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती. तब तक सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क ही कोरोना से बचने का सबसे बड़ा हथियार है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी का मास्क अभियान 25 सितंबर से शुरू हो रहा है. जिसमें मास्क के साथ-साथ बड़ी संख्या में बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं के स्टीकर भी दिए जा रहे हैं जो खासकर उपचुनाव वाले क्षेत्रों में बांटे जाएंगे.