भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आईटी सेल के प्रदेश प्रभारी शिवराज डाबी (Shivraj Dabi) को हटा दिया है. डाबी की जगह आईटी सेल का प्रदेश प्रभारी अमन शुक्ला (Aman Shukla) को नियुक्त किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, पार्टी के प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव (P muralidhar Rao) और डाबी के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था. राव, डाबी की कार्यप्रणाली से खुश नहीं थे.
अमन शुक्ला नए IT सेल प्रभारी
इस कार्रवाई के साथ ही बीजेपी ने अब आईटी सेल और सोशल मीडिया (Social Media) अलग-अलग विंग बना दी हैं. वहीं आईटी सेल के प्रदेश प्रभारी अमन शुक्ला का सहयोग करने के लिए गौरव विश्वकर्मा को सह प्रभारी नियुक्त किया है. वहीं प्रदेश में सोशल मीडिया की जिम्मेदारी को लेकर भी बदलाव किया गया है. ऐसे में अब सोशल मीडिया की जिम्मेदारी अभिषेक शर्मा को सौंपी गई है.
जानें क्यो किया गया बदलाव
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी के प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव डाबी से इसलिए नाराज थे, क्योंकि सोशल मीडिया पर सराकार का पक्ष प्रभावी तरीके से नहीं रखा जा रहा था, जिसके चलते ये बड़ा बदलाव किया गया है. दरअसल, इन दिनों बढ़ती महंगाई समेत कई अन्य मुद्दों पर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमला बोल रही है. कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी को लगातार कटघरे में खड़ा किया जा रहा है.