मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटिल, जोबट से सुलोचना रावत, रैगांव से प्रतिमा बागरी बीजेपी उम्मीदवार

मैराथन मंथन के बाद आखिरकार बीजेपी ने भी नवरात्रि के पहले दिन शुभ मुहूर्त में उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है, खंडवा संसदीय क्षेत्र से ज्ञानेश्वर पाटिल को प्रत्याशी बनाया है, जबकि पृथ्वीपुर से डॉ. शिशुपाल सिंह, रैगांव से प्रतिमा बागरी और जोबट से सुलोचना रावत को प्रत्याशी बनाया है.

shivraj singh
शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Oct 7, 2021, 9:16 AM IST

Updated : Oct 7, 2021, 9:59 AM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में होने वाले उप चुनाव के लिए बीजेपी ने सभी सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. खंडवा संसदीय क्षेत्र से ज्ञानेश्वर पाटिल पर बीजेपी ने दांव लगाया है, जबकि कांग्रेस के गढ़ में बीजेपी ने उसी के मोहरे को अपने पाले में करके उसके सामने खड़ा कर दिया है, यानि हाल ही में बीजेपी में शामिल हुईं सुलोचना रावत को बीजेपी ने जोबट से प्रत्याशी बनाया है, जोबट लंबे समय से कांग्रेस का गढ़ रहा है और यहां करीब 97 फीसदी आबादी आदिवासी है, यही वजह है कि यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है.

वहीं कांग्रेस ने खंडवा संसदीय क्षेत्र से राज नारायण सिंह पुरणी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि रैगांव विधानसभा सीट से कल्पना वर्मा और जोबट विधानसभा सीट से महेश पटेल को प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं पृथ्वीपुर से बृजेंद्र सिंह राठौर के बेटे नितेंद्र सिंह राठौर को टिकट दिया है, ताकि लोगों की सहानुभूति का भी फायदा मिल सके.

नामांकन के आखिरी दिन से ठीक एक दिन पहले बीजेपी ने उम्मीदवारों की घोषणा की है, जबकि कांग्रेस दो दिन पहले ही उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 8 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख है, जबकि 11 अक्टूबर तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 13 अक्टूबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे, 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी और दो नवंबर को मतगणना होगी.

Last Updated : Oct 7, 2021, 9:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details