BJP Announces Observers:एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ में सीएम पद को लेकर बनें सस्पेंस के बीच लग रहा है कि अब ये कोहरा जल्द छंटेगा. पार्टी ने इन राज्य के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है. एमपी के लिए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के अलावा बीजेपी ओबीसी मोर्चे बके राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण और पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा को ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि राजस्थान में केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह सांसद सरोज पाण्डे और राष्ट्रीय महाचिव विनोद तावड़े को पर्यवेक्षक बनाया गया है. छ्तीसगढ में ये जवाबदारी केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सर्वानंद सोनीवाल और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार को सौंपी गई है.
एमपी के पर्यवेक्षकों में ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष भी:एमपी में जो तीन पर्यवेक्षकों तीन नियुक्त किए हैं, उनमें हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के अलावा बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण का पर्यवेक्षक के तौर पर होना कई संकेत दे रहा है. माना जा रहा है कि बीजेपी की एमपी के पहली पसंद ओबीसी वर्ग से आनेवाला चेहरा ही होगा. वैसे इस खोज में पहला नाम सीएम शिवराज सिंह चौहान का है ही, लेकिन अगर उन्हें फिर मौका नहीं दिया जाता तो इस सूरज में प्रह्लाद पटेल ओबीसी वर्ग से दमदार दावेदार माने जा रहे हैं. माना जा रहा है कि दिग्गजों को साधने इस बार पार्टी डिप्टी सीएम के फार्मूले पर भी गौर कर सकती है. माना जा रहा है कि पर्यवक्षक वन टू वन विधायकों चर्चा कर सकते हैं.