मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री गोविंद सिंह का विवादित बयान, बीजेपी और आरएसएस के लोगों को मिलती है दंगे फैलाने की ट्रेनिंग - गोविंद सिंह का बयान

दुर्गा उत्सव को लेकर बुलाई गई भोपाल जिला प्रशासन की बैठक में बीजेपी के नेताओं ने मूर्ति की साइज छोटी रखने के फैसले पर नाराजगी जाहिर की. जिस पर जिले के प्रभारी मंत्री ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोगों को दंगे और खुराफात फैलाने की ट्रेनिंग दी जाती है.

गोविंद सिंह

By

Published : Sep 25, 2019, 6:06 PM IST

भोपाल। दुर्गा उत्सव को लेकर जिला प्रशासन की बुलाई गई बैठक में बीजेपी नेताओं की नाराजगी पर प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह ने बीजेपी नेताओं पर निशान साधा. डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के नेताओं को खुराफात फैलाने और दंगा कराने की ट्रेनिंग दी जाती है, यही वो लोग कर रहे हैं.

गोविंद सिंह का बीजेपी और आरएसएस पर बड़ा बयान

मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि अगर लिफ्ट नहीं थी तो हम नीचे आए थे. प्रजातंत्र का सम्मान करने के लिए भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का स्वास्थ खराब है वह ऊपर नहीं आ सकती, लेकिन बैठक में बीजेपी नेताओं ने मूर्ति को लेकर विवाद कर दिया. मैंने उनको साफ तौर पर कहा था कि मैं प्रभारी मंत्री हूं तो मेरे कहने पर मूर्ति पांच फिट की जगह आठ फिट तक की बनाई जाए. इस पर कोई रोक टोक नहीं है. लेकिन किसी भी तरह का मूर्ति विसर्जन नाव से नहीं होने देंगे. भोपाल वासियों की जान जोखिम में नहीं डालेंगे.

विपक्ष के मूर्ति के विसर्जन और साइज के विरोध पर गोविंद सिंह ने कहा कि फैसला वापस नहीं होगा चाहे साध्वी प्रज्ञा ठाकुर हों या फिर शिवराज सिंह चौहान. कांग्रेस सरकार दबाव में नहीं आएगी. जो जनता से जुड़ा निर्णय होगा वही लिया जाएगा. जहां-जहां मूर्ति का विसर्जन होना है वहां-वहां प्रशासन ने इस बार जबरदस्त तैयारी की है. कहीं भी भक्तजनों को दिक्कत नहीं आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details