भोपाल।मध्यप्रदेश उपचुनाव के परिणाम को लेकर बीजेपी ने प्लान बी एक्टिव कर दिया है. बीजेपी के सीनियर नेता इस प्लान को अंजाम देने में जुट गए हैं. भले ही बीजेपी को सरकार बचाने के लिए महज 8 सीटों की जरूरत है, लेकिन शीर्ष नेतृत्व को रिस्क नहीं लेना चाहता है. लिहाजा बीजेपी नेता बसपा, सपा और निर्दलीय विधायकों को साधने में लगे हुए हैं. इसके अलावा कांग्रेस की कमजोर कड़ियों पर भी नजर बनाए हुए हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर सेंधमारी की जा सके. इसका ताजा उदाहरण दमोह में देखने मिला. यहां से कांग्रेस विधायक राहुल सिंह ने इस्तीफा तो दिया ही, साथ ही बीजेपी का दामन भी थाम. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीजेपी सभी पहलुओं का ध्यान रख रही है.
मंत्री अरविंद भदौरिया को सौंपी गई जिम्मेदारी
माना जा रहा है कि प्रदेश में निर्दलीय समेत अन्य दलों के साथ कांग्रेस विधायकों से संपर्क साधने की जिम्मेदारी सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया को सौंपी गई है. अरविंद भदौरिया वही शख्स हैं, जिन्होंने कांग्रेस की सरकार गिराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. सूत्रों के हवाले से से खबरें आ रहीं हैं कि कांग्रेस के कई विधायक अरविंद भदौरिया के संपर्क में हैं. इनमें प्रवीण पाठक, संजय शुक्ला, संजय शर्मा, सचिन बिरला जैसे नाम शामिल हैं.
मंत्री भूपेंद्र सिंह भी संभाल रहे मोर्चा
सत्ता में बने रहने के लिए बीजेपी ने अपने सभी सेनापतियों को मोर्चे पर तैनात कर दिया है. अरविंद भदौरिया के साथ-साथ कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह भी इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं. कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने हाल ही में बसपा विधायक संजीव कुशवाह से मुलाकात की थी. निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा भी उनसे मिलने पहुंचे थे. इन मुलाकातों के बाद बीजेपी ने दावा किया था कि बसपा के दोनों विधायक उनके साथ हैं. बीजेपी निर्दलीय विधायकों के बारे में भी यही दावा करती आई है. इतना ही नहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर बीजेपी को उपचुनाव में कम सीटें मिलती हैं, तो सरकार बचाने के एवज में बसपा और निर्दलीय विधायकों को मंत्री पद भी ऑफर कर सकती है. कुल मिलाकर बीजेपी सत्ता में बने रहने के लिए पूरी ताकत लगा रही है.
मंत्री अरविंद भदौरिया का बयान
सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया का कहना है कि हम कोई तोड़-फोड़ नहीं कर रहे हैं. लोग अपने मन से और अपनी नाराजगी से पार्टी छोड़ते हैं, तो इसमें बीजेपी का कोई कसूर नहीं है. सभी नेता विधायक हमसे बातचीत करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि उपचुनाव परिणाम बीजेपी के पक्ष में आएंगे और सरकार बनी रहेगी.
सज्जन सिंह वर्मा ने अरविंद भदौरिया को कहा बड़बोला
कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि अरविंद भदौरिया बड़बोले हैं. निर्दलीय विधायकों से संपर्क करने से कुछ नहीं होगा. वे समझदार हैं, लिहाजा उन्हीं का साथ देंगे जो उनके क्षेत्र का विकास करेंगे. कांग्रेस की सरकार बन रही है, इसलिए सभी कांग्रेस का साथ देंगे.