भोपाल । प्रदेश में राज्यसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब उपचुनाव की तैयारियां शुरु हो गई है. अभी तक रणनीति बनाने में जुटे बीजेपी-कांग्रेस के नेता अब मैदान में उतरने को तैयार है. दोनों दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. एक तरफ कांग्रेस जनता के धोखेबाजों को सबक सिखाने की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी को अपनी संगठन की ताकत पर भरोसा है. एक साथ होने जा रहे 24 सीटों पर उपचुनाव की पृष्ठभूमि प्रदेश नहीं, बल्कि पूरे देश को पता है. इन उपचुनावों पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं. दोनों दल चुनावी तैयारियों को लेकर अब तक वार रूम में रणनीति बना रहे थे. करीब दो महीने तक चली लंबी-लंबी बैठकों के बाद अब मैदान में उतरने का वक्त आ गया है.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ तो एक पल भी बर्बाद करने के मूड में नहीं हैं. शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव के परिणाम भी नहीं आए थे और कमलनाथ ने आगामी उपचुनाव को लेकर विधायकों, जिलों के जिलाध्यक्षों और चुनाव प्रभारियों की बैठक बुलाई थी. वहीं बीजेपी पहले से ही उपचुनाव की तैयारियों को लेकर संगठन स्तर पर जोर शोर से जुटी हुई है. बीजेपी को भरोसा है कि वह अपने संगठन की ताकत और कार्यकर्ताओं की मेहनत के भरोसे उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल करेगी. कांग्रेस का कहना है कि जिस तरह सिंधिया समर्थकों ने बगावत करके सरकार गिराई थी, कमलनाथ उपचुनाव में उन्हें सबक सिखाएंगे.