भोपाल।मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राह पर उतर गई है. इस बार कांग्रेस जनता तक अपनी पहुंच बनाने के लिए सॉफ्ट हिंदुत्व अपनाने की कोशिश कर रही है. भाजपा के रामनवमी पर "एक दीपक राम के नाम, एक दीपक राष्ट्र के नाम" कार्यक्रम के ऐलान के बाद कांग्रेस ने भी रामनवमी और हनुमान जयंती पर सुंदरकांड कराने का ऐलान कर दिया है. भाजपा और कांग्रेस के ऐलान के बाद लग रहा है कि इस बार दोनों ही पार्टियों हिंदुत्व के नाम जनता तक पहुंचने का मन बना ली हैं. (bjp hindutva agenda in mp)
भाजपा का एक दीपक राष्ट्र के नाम, एक दीपक राम के नाम:सारंग ने बताया कि 10 अप्रैल रामनवमी पर पूरे प्रदेश के साथ ही उनके विधानसभा क्षेत्र में भी दीपोत्सव होने जा रहा है. नरेला में रामनवमी को मनेगा दीपोत्सव. उन्होंने कहा कि हमारे लिये सौभाग्य की बात कि यह राम नवमी राम मंदिर के निर्माण पर मन रही है. सारंग ने सभी से घर के बाहर दो दीपक जलाने की अपील की है, उन्होंने कहा कि एक दीपक राष्ट्र के नाम एक दीपक राम के नाम. (congress soft hindutva agenda in mp)
कांग्रेस कराएगी सुंदरकांड:आगामी विभानसभा चुनाव के पहले एक बार फिर कांग्रेस हनुमान जयंती के मौके पर प्रदेश भर में सुंदर कांड और हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन करने जा रही है. रामनवमी और हनुमान जयंती के मौके पर कांग्रेस द्वारा प्रदेश भर में राम कथा वाचन, रामलीला, और सुंदर कांड का आयोजन किया जाएगा, जिसे लेकर खुद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दोंनो त्योहार मनाने के लिए चिट्ठी जारी की है. (congress sundarkand chanting in mp)
कमलनाथ की चिट्ठी पर आरिफ मसूद का सवाल:कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कमलनाथ की इस चिट्ठी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह से त्योहार मनाने के लिए चिट्ठी जारी करना गलत परंपरा है जबकि हर कांग्रेसी हर त्योहार मनाता है. इतना ही नहीं विधायक आरिफ मसूद ने यह भी कहा कि कमलनाथ रमजान को याद क्यों नहीं रहे हैं? (bjp spiritual light campaign in mp)