भोपाल। विधानसभा चुनाव के वक्त अपने वचन पत्र में बिजली और पेट्रोल डीजल सस्ता करने का वादा करने वाली कांग्रेस महंगाई के मुद्दे पर घिरती नजर आ रही है. बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला है.
बिजली और पेट्रोल-डीजल की मूल्यवृद्धि के खिलाफ बीजेपी का हल्लाबोल, प्रदेश सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप - भोपाल
बिजली और पेट्रोल डीजल की मूल्यवृद्धि पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं. जहां बीजेपी ने कांग्रेस पर वचन पत्र के वादे न निभाने का आरोप लगाया है.
बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल का कहना है कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में उपभोक्ताओं को वचन दिया था कि बिजली बिल आधा करेंगे. कांग्रेस ने बिजली बिल आधा तो नहीं बल्कि बढ़ाने का काम किया है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि घरेलू और व्यवसायिक दोनों श्रेणियों में दाम बढ़ाने का काम किया है. जिसके चलते निम्न और निम्न मध्यम वर्ग पर बोझ बढ़ा है.
वहीं इस मामले में कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है, कि पार्टी वचन पत्र के साथ चल रही है. उन्होंने कहा कि 100 रूपए में 100 यूनिट बिजली देने का वादा किया गया था. अब हमनें डेढ़ सौ यूनिट कर दिया है. अब डेढ़ सौ यूनिट तक सिर्फ 100 रूपये ही बिजली का बिल आएगा. भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि जितने भी आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग और मध्यम वर्ग के लोग डेढ़ सौ यूनिट तक बिजली उपयोग करते हैं, इससे ज्यादा नहीं करते हैं. उनके लिए बिजली की दरें फिक्स कर दी गई हैं. इसमें कम ज्यादा का कोई सवाल नहीं है.