भोपाल। देर रात शांहजहानी पार्क में अतिथि विद्वानों के पंडाल में आग लगने का मामला अब राजनीति रंग ले चुका है. जहां एक तरफ बीजेपी ने इस हादसे की निंदा की और इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया, तो वहीं बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए मंत्री आरिफ अकील ने कहा है कि, अगर उनके पास कोई सबूत है तो पुलिस को दें और मामला दर्ज करवाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने आग लगाई है उनके खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.
प्रदेश के पूर्व सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग का आरोप है कि, अतिथि विद्वानों और अतिथि शिक्षकों की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी सरकार और कांग्रेस के कान पर जूं नहीं रेंग रही है. कांग्रेस ने ही अपने वचन पत्र में अतिथि विद्वानों और अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का वचन दिया था, वे लोग केवल उसी बात को लागू करने की बात कह रहे हैं.