सदस्यता अभियान में जुटा बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा,11 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य - BJP add 11 lakh new members in madhyapradesh
भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान में पिछड़ा वर्ग मोर्चा अपना विशेष रोल अदा करना चाहता है शायद यही वजह है कि 30 जुलाई तक मोर्चे ने 7 लाख नए सदस्य बना लिए हैं ,और 5 अगस्त तक मोर्चे का लक्ष्य 11 लाख नए सदस्य बनाने है.
![सदस्यता अभियान में जुटा बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा,11 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4031720-thumbnail-3x2-bhopal.jpg)
भोपाल । भारतीय जनता पार्टी अपने सदस्यता अभियान को लेकर पूरे देश में मोर्चा संभाले हुए हैं तो मध्य प्रदेश भी सदस्यता अभियान में अव्वल आने की कोशिश में है , पिछले साल की बात करें तो प्रदेश में करीब एक करोड़ सदस्य बीजेपी ने बनाए थे, इस साल भी बीजेपी का लक्ष्य बड़ा है.
भगत सिंह कुशवाहा ने बताया कि उनके कार्यकर्ता सभी 56 जिलों में नए सदस्य जोड़ने का काम कर रहे हैं ,और 30 जुलाई तक 7 लाख नए सदस्य बना चुके हैं तो वहीं आगामी 5 अगस्त तक 11 लाख सदस्य बनाने का प्रयास है, जो हम पूरा कर लेंगे , कुशवाहा के अनुसार पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत 93 जाति और करीब 275 जातियों को रखा गया है और इन जातियों तथा उप जातियों के लोगों की संख्या 51.9 प्रतिशत है.