मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सदस्यता अभियान में जुटा बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा,11 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य

भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान में पिछड़ा वर्ग मोर्चा अपना विशेष रोल अदा करना चाहता है शायद यही वजह है कि 30 जुलाई तक मोर्चे ने 7 लाख नए सदस्य बना लिए हैं ,और 5 अगस्त तक मोर्चे का लक्ष्य 11 लाख नए सदस्य बनाने है.

सदस्यता अभियान में जुटा बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा

By

Published : Aug 3, 2019, 8:28 PM IST

भोपाल । भारतीय जनता पार्टी अपने सदस्यता अभियान को लेकर पूरे देश में मोर्चा संभाले हुए हैं तो मध्य प्रदेश भी सदस्यता अभियान में अव्वल आने की कोशिश में है , पिछले साल की बात करें तो प्रदेश में करीब एक करोड़ सदस्य बीजेपी ने बनाए थे, इस साल भी बीजेपी का लक्ष्य बड़ा है.
भगत सिंह कुशवाहा ने बताया कि उनके कार्यकर्ता सभी 56 जिलों में नए सदस्य जोड़ने का काम कर रहे हैं ,और 30 जुलाई तक 7 लाख नए सदस्य बना चुके हैं तो वहीं आगामी 5 अगस्त तक 11 लाख सदस्य बनाने का प्रयास है, जो हम पूरा कर लेंगे , कुशवाहा के अनुसार पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत 93 जाति और करीब 275 जातियों को रखा गया है और इन जातियों तथा उप जातियों के लोगों की संख्या 51.9 प्रतिशत है.

सदस्यता अभियान में जुटा बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा
बीजेपी संस्था बिहार में मोर्चा प्रकोष्ठ अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं ,ऐसे में देखना यह होगा कि सदस्यता अभियान के लक्ष्य को कौन सा मोर्चा प्रकोष्ठ पूरा कर पाता है क्योंकि माना जा रहा है कि जिस तरीके से विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने बेहतर परफॉर्म नहीं किया था ,ऐसे में उन पर गाज गिरी थी. ऐसे में माना जा रहा है कि यदि जो पदाधिकारी संस्था अभियान में बेहतर परफॉर्मेंस नहीं करेंगे उन पर भी संगठन कोई सख्त फैसला ले सकता है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details