भोपाल। साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को प्रचार के लिए अनुमति न मिलने पर पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि स्थानीय प्रशासन के वाहन परमिशन में देरी सरकार के दबाव की वजह से हो रही है. उन्होंने कहा कि ADM भोपाल कांग्रेस के दलाल के रूप में काम कर रहे हैं.
कांग्रेस की दलाली का काम कर रहे हैं एडीएम - बीजेपी
पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने एडीएम पर कांग्रेस की दलाली करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एडीएम कमलनाथ सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं, इसलिए प्रज्ञा ठाकुर को प्रचार के लिए अनुमति मिलने में परेशानी हो रही है.
प्रदेश बीजेपी कार्यालय में साध्वी प्रज्ञा और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ भोपाल लोकसभा के पदाधिकारियों की बैठक हुई, जहां उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि एडीएम ने दिन भर हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान किया. बाद में 20 और 21 तारीख के लिए ही परमिशन दी गई. यहां तक कि परमिशन भी 20 तारीख को शाम को 5 बजे दी गई थी.
उन्होंने कहा कि देश के स्वाभिमान की रक्षा के लिए मोदी सरकार और शिवराज सरकार ने जो काम किए हैं उन्हें लेकर ही जनता के बीच जाएंगे. इसके साथ ही साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को चुनाव आयोग से नोटिस मिलने पर उन्होंने कहा कि जो भी नोटिस मिले हैं उनका निर्धारित समय में उचित जवाब दिया जाएगा.