भोपाल। भोपाल वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में मंगलवार को एक नया मेहमान आ गया है. वन विहार की टीम को बाड़ी के पास जंगलों में एक मादा बायसन के भटक कर आने की सूचना मिली थी. जिसके बाद वन विहार की टीम बाड़ी के जंगलों में पहुंची और मादा बायसन को रेस्क्यू कर भोपाल वन विहार लाया गया. अभी वन विभाग बाहरी लोगों के लिए बंद है, लॉकडाउन खुलने के बाद ही बायसन को आमजनता देख सकेगी.
भोपाल वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में आया नया मेहमान, लॉकडाउन के बाद बायसन को देख सकेंगे लोग - Bhopal Van Vihar
भोपाल वन विहार राष्ट्रीय उद्यान की टीम ने बाड़ी के पास जंगलों में भटककर आए बायसन को रेस्क्यू किया है. जिसे भोपाल वन विहार लाया गया.
वन विहार राष्ट्रीय उद्द्यान में अब पशु प्रेमियों के लिए एक नया मेहमान आ गया है. भोपाल से सटे बाड़ी के जंगलों में भटक कर आए एक मादा बायसन की जानकारी वन विभाग की टीम को मिली थी. जिसके बाद वन विभाग की टीम बाड़ी के जंगलों में पहुंची और रेस्क्यू कर मादा बायसन को भोपाल वन विहार लाया गया. मादा बायसन को वन विहार लाने के बाद मेडिकल टीम ने उसकी जांच की. स्वस्थ्य पाए जाने के बाद मादा बायसन को अब बाड़े में छोड़ दिया गया है. हालांकि, लॉक डाउन के चलते फिलहाल वन विहार बाहरी लोगों के लिए बंद है, लेकिन लॉक डाउन खुलने के बाद पशु प्रेमी अब वन विहार में मादा बायसन को भी देख सकेंगे.