भोपाल। उपचुनाव में जोरदार जीत हासिल करने के बाद शिवराज कैबिनेट के विस्तार को लेकर सरगर्मी तेज है. शिवराज मंत्रिमंडल में फिलहाल 6 जगह खाली है और सबसे ज्यादा दावेदारी विंध्य इलाके के बीजेपी विधायक कर रहे हैं, क्योंकि इस इलाके से बीजेपी को 2018 में बंपर जीत हासिल हुई थी, और उसी के दम पर बीजेपी 100 सीटों का आंकड़ा पार कर पाई थी. अब शिवराज कैबिनेट में शामिल और अनूपपुर से विधायक बिसाहूलाल सिंह का बयान सामने आया है बिसाहूलाल सिंह ने विंध्य विधायकों की पैरवी की है.
विंध्य संभाग से विधानसभा अध्यक्ष
विंध्य संभाग से मंत्रिमंडल और विधानसभा अध्यक्ष पद दिए जाने की मांग पर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा है कि 'सब लोग चाहते हैं जो जहां के रहने वाले हैं सबसे पहले उनका अपने क्षेत्र से प्रेम होता है, विंध्य के लोग हमेशा यह चाहते हैं कि विंध्य क्षेत्र का विकास होना चाहिए. सब लोग क्षेत्र को पहले प्राथमिकता देते हैं इसलिए विंध्य क्षेत्र के लोग मांग कर रहे हैं तो कोई गलत नहीं है वो भी इसका समर्थन करते हैं विंध्य से अच्छे और योग्य व्यक्ति को विधानसभा अध्यक्ष बनाया जाए.'
विंध्य से 2018 में मिली थी बंपर जीत