मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bisahulal Sahu on Rajput: प्रीतम के बाद बिसाहूलाल के बिगड़े बोल, राजपूतों पर की विवादित टिप्पणी, कांग्रेस ने साधा निशाना - कांग्रेस ने बिसाहूलाल साहू के बयान पर निशाना साधा

विवादित बयानों के लिए पहचाने जाने वाले मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. रतलाम में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राजपूत समाज पर टिप्पणी की है. मंत्री के इस विवादित बयान पर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए इसे बेतुका बयान बताया है. bisahulal sahu controversial statement, minister bisahulal sahu statement on rajput, congress targeted minister bisahulal statement, narendra saluja tweet on bisahulal sahu

Bisahulal Sahu on Rajput
मंत्री बिसाहूलाल साहू का विवादित बयान

By

Published : Oct 18, 2022, 4:37 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में इन दिनों बीजेपी नेताओं द्वारा जातिगत विवादित बयान देने का दौर चल रहा है. पहले जहां बीजेपी से निष्कासित नेता प्रीतम लोधी ने ब्राह्मण और कथावाचक पर विवादित बयान दिया था, जिसको लेकर ब्राह्मण समाज ने काफी विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया था. वहीं इस बार एक बार फिर बीजेपी नेता व शिवराज सरकार के मंत्री ने राजपूत समाज को लेकर विवादित बयान दिया है. वहीं खाद्य मंत्री बिसाहूलाल के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. (bisahulal sahu controversial statement) (minister bisahulal sahu statement on rajput)

मंत्री बिसाहूलाल साहू ने राजपूत समाज पर की टिप्पणी:मंत्री बिसाहूलाल साहू ने एक सभा को संबोधित करते हुए राजपूत समाज पर विवादित टिप्पणी की है. रतलाम के पिपलौदा में शनिवार को मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान कार्यक्रम में मंत्री बिसाहूलाल सिंह भाषण देने पहुंचे थे. जहां मंत्री ने अपने नाम के पीछे लगे सिंह के बारे में बताया. मंत्री ने कहा कि हमारे यहां रीवा संभाग में जहां से नर्मदा नदी निकली है, वहां एक जमाने में बहुत शेर हुआ करते थे. रीवा राज के राजा शेर का शिकार करते थे लेकिन शिकार तो कर नहीं पाते थे. हम लोगों के समाज के लोगों को जंगल में हाका करवाते थे. जब हम लोग शेर मार देते थे तो राजा बोलता थे वाह, मैंने शेर मारा है. जबकि राजा तो दारू पीकर पड़े रहते थे. इसलिए हमारे नाम के आगे सिंह लग गया. बता दें कि इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल, जावरा विधायक, कलेक्टर एसपी से लेकर अन्य प्रमुख जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

Pritam Singh Lodhi on Brahmins विवादित बयान पर BJP नेता का यू टर्न, मांगी माफी, बोले- वीडियो से की गई छेड़छाड़

कांग्रेस ने साधा निशाना:कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर मंत्री के बयान पर निशाना साधा है. नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह के बयान को बेतुका बताया है. मीडिया समन्वयक ने आगे लिखा कि कभी ब्राह्मण समाज, कभी राजपूत समाज तो कभी सिंधी समाज सभी का अपमान करने की भाजपा नेताओं की आदत बन चुकी है. (bisahulal sahu controversial statement) (minister bisahulal sahu statement on rajput) (congress target minister bisahulal statement) (narendra saluja tweet on bisahulal sahu)

ABOUT THE AUTHOR

...view details