भोपाल।मध्यप्रदेश में इन दिनों बीजेपी नेताओं द्वारा जातिगत विवादित बयान देने का दौर चल रहा है. पहले जहां बीजेपी से निष्कासित नेता प्रीतम लोधी ने ब्राह्मण और कथावाचक पर विवादित बयान दिया था, जिसको लेकर ब्राह्मण समाज ने काफी विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया था. वहीं इस बार एक बार फिर बीजेपी नेता व शिवराज सरकार के मंत्री ने राजपूत समाज को लेकर विवादित बयान दिया है. वहीं खाद्य मंत्री बिसाहूलाल के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. (bisahulal sahu controversial statement) (minister bisahulal sahu statement on rajput)
मंत्री बिसाहूलाल साहू ने राजपूत समाज पर की टिप्पणी:मंत्री बिसाहूलाल साहू ने एक सभा को संबोधित करते हुए राजपूत समाज पर विवादित टिप्पणी की है. रतलाम के पिपलौदा में शनिवार को मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान कार्यक्रम में मंत्री बिसाहूलाल सिंह भाषण देने पहुंचे थे. जहां मंत्री ने अपने नाम के पीछे लगे सिंह के बारे में बताया. मंत्री ने कहा कि हमारे यहां रीवा संभाग में जहां से नर्मदा नदी निकली है, वहां एक जमाने में बहुत शेर हुआ करते थे. रीवा राज के राजा शेर का शिकार करते थे लेकिन शिकार तो कर नहीं पाते थे. हम लोगों के समाज के लोगों को जंगल में हाका करवाते थे. जब हम लोग शेर मार देते थे तो राजा बोलता थे वाह, मैंने शेर मारा है. जबकि राजा तो दारू पीकर पड़े रहते थे. इसलिए हमारे नाम के आगे सिंह लग गया. बता दें कि इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल, जावरा विधायक, कलेक्टर एसपी से लेकर अन्य प्रमुख जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.