भोपाल।पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्म दिवस को 'सद्भावना दिवस' के रूप में मनाया. सद्भावना दिवस का उद्देश्य सभी धर्मों, भाषाओं और क्षेत्रों के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकीकरण की भावना जागृत करना और हिंसा के विचार को छोड़ते हुए लोगों के बीच सद्भावना को बढ़ावा देना हैं.
राजीव गांधी जयंती: शासकीय कार्यालयों में मनाया गया सद्भावना दिवस - bhopal news
भोपाल की बैरसिया तहसील में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कर्मचारियों और अधिकारियों को सद्भावना बनाए रखने की शपथ दिलाई.
शासकीय कार्यालयों में मनाया गया सद्भावना दिवस
बता दें कि इस बार कोरोना महामारी के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पब्लिक गैदरिंग से बचते हुए सद्भावना दिवस की शपथ समस्त शासकीय कार्यालयों में दिलाई गई. इसी सिलसिले में बैरसिया के सभी शासकीय कार्यालयों में सद्भावना दिवस मनाया गया और शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. जनपद पंचायत बैरसिया में कार्यालय के बाबू श्याम मनोहर दुबे ने जनपद पंचायत के अधिकारियों और कर्मचारियों को सद्भावना दिवस की शपथ दिलाई.