भोपाल। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 130वीं जयंती के मौके पर राजधानी भोपाल में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस अवसर पर रोशनपुरा चौराहे स्थित पंडित नेहरू की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने माल्यार्पण किया. माल्यार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी मौजूद थे.
पूर्व PM जवाहरलाल नेहरू की 130वीं जयंती, प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सीएम कमलनाथ ने किया याद - 130th birth anniversary of Pandit Nehru today
पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रोशनपुरा चौराहे पर पंडित नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
सीएम कमलनाथ ने नेहरू जी को किया याद
अपने तय कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री कमलनाथ रोशनपुरा चौराहे पहुंचे थे, जहां बाल दिवस के मौके पर बच्चों के साथ उन्होंने बातचीत की और उन्हें दुलार किया. इसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पंडित नेहरू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.