मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वार्ड कार्यालय में ही बनेगा जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, जल्द होगी सुविधा की शुरूआत - वार्ड ऑफिस में बनेगा जन्म प्रमाण पत्र

राजधानी में वार्ड ऑफिस में ही जन्म और मृत्यु का प्रमाण पत्र मिलेगा. यह सुविधा करीब तीन दिन के अंदर शुरू हो जाएगी, साथ ही लोगों को भी परेशानियों से निजात मिलेगी.

Nagar Nigam Bhopal
नगर निगम भोपाल

By

Published : Jun 28, 2020, 6:02 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 6:20 PM IST

भोपाल । नगर निगम नई व्यवस्था के साथ वार्ड कार्यालयों में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा देने जा रहा है. ये सुविधा दो से तीन दिन में शुरू हो जाएगी. इसके लिए जिला योजना कार्यालय में सभी के यूजर नेम और पासवर्ड बनाए जा रहे हैं. यह प्रक्रिया 2 से 3 दिन में पूरी हो जाएगी. फिलहाल जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र सदर मंजिल के पास अंबेडकर वाचनालय में बनाया जाता है, जिससे शहरवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

नगर निगम भोपाल

एक ही जगह पर जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनने से सदर मंजिल में काफी भीड़ हो जाती है, नए शहर में रहने वाले लोगों को पुराने शहर आने में काफी लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. इसी को ध्यान में रखते हुए तय किया गया कि जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र वार्ड कार्यालय में ही बनेंगे. जो जिस वार्ड का होगा, उसी के इलाके में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनेंगे, जिससे आम जनता को काफी राहत मिलेगी.

Last Updated : Jun 28, 2020, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details