मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP के 9 और जिलोंं में बर्ड फ्लू की पुष्टि, हरदा के पोल्ट्री फार्म में मिला वायरस - Confirmation of more bird flu in 9 districts

मध्यप्रदेश के 9 और जिलों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं. राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान ने हरदा, बुरहानपुर, राजगढ़, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, मंडला, सागर, धार और सतना में कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि की है.

File photo
फाइल फोटो

By

Published : Jan 16, 2021, 6:58 AM IST

भोपाल। हरदा जिले के रहटगांव की पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू एच5एन8 वायरस की पुष्टि हुई है. जिसके बाद राज्य शासन ने बर्ड फ्लू से प्रभावित स्थान से एक किलोमीटर की क्षेत्र में कुक्कुट कलिंग, अंडे, चारा, दाना नष्ट करने के निर्देश दिये हैं. इस क्षेत्र की साफ-सफाई के साथ इसे सेनेटाइज और डिसइनफेक्ट भी किया जायेगा. प्रभावित स्थल से एक से 9 किलोमीटर के क्षेत्र को सर्विलांस क्षेत्र में शामिल करते हुए सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. अगले 3 माह तक कुक्कुट उत्पाद की रीस्टाकिंग और कुक्कुट परिवहन पर भी प्रतिबंध रहेगा.

पशुपालन विभाग
9 जिलों में और हुई बर्ड फ्लू की पुष्टि
मध्यप्रदेश के 9 और जिलों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं. राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान ने हरदा, बुरहानपुर, राजगढ़, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, मंडला, सागर, धार और सतना में कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि की है. पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने भारत शासन के द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार सभी प्रभावित जिलों में एवियन इनफ्लूएंजा से बचाव, रोकथाम और नियंत्रण के उपाय करने के निर्देश दिये हैं. पशु चिकित्सा अधिकारियों से पोल्ट्री और पोल्ट्री उत्पाद, फार्म, जलाशयों और प्रवासी पक्षियों पर विशेष निगरानी रखने के साथ मुर्गियों का नियमित सर्विलांस करने के भी निर्देश दिये गये हैं.
अब तक 27 जिलों में हुई बर्ड फ्लू की पुष्टि
प्रदेश में अब तक इंदौर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, खण्डवा, खरगौन, देवास, गुना, उज्जैन, शिवपुरी, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, दतिया, अशोकनगर, बड़वानी, होशंगाबाद, भोपाल, झाबुआ, हरदा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, डिण्डोरी, मण्डला, सागर, धार और सतना में पक्षियों में एच5एन8 वायरस की पुष्टि हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों में कंट्रोल रूम की स्थापना के साथ ही रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details