MP के 9 और जिलोंं में बर्ड फ्लू की पुष्टि, हरदा के पोल्ट्री फार्म में मिला वायरस - Confirmation of more bird flu in 9 districts
मध्यप्रदेश के 9 और जिलों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं. राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान ने हरदा, बुरहानपुर, राजगढ़, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, मंडला, सागर, धार और सतना में कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि की है.
भोपाल। हरदा जिले के रहटगांव की पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू एच5एन8 वायरस की पुष्टि हुई है. जिसके बाद राज्य शासन ने बर्ड फ्लू से प्रभावित स्थान से एक किलोमीटर की क्षेत्र में कुक्कुट कलिंग, अंडे, चारा, दाना नष्ट करने के निर्देश दिये हैं. इस क्षेत्र की साफ-सफाई के साथ इसे सेनेटाइज और डिसइनफेक्ट भी किया जायेगा. प्रभावित स्थल से एक से 9 किलोमीटर के क्षेत्र को सर्विलांस क्षेत्र में शामिल करते हुए सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. अगले 3 माह तक कुक्कुट उत्पाद की रीस्टाकिंग और कुक्कुट परिवहन पर भी प्रतिबंध रहेगा.