भोपाल।मध्य प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. रविवार सुबह से ही प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहे. वहीं माना जा रहा है कि बिपरजॉय तूफान का असर रविवार से मध्यप्रदेश के भी मौसम में देखने को मिलेगा. ग्वालियर, भोपाल, उज्जैन, समेत 25 जिलों में तेज हवा चलने के साथ-साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं प्रदेश के राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है. इसके साथ ही ग्वालियर-चंबल संभाग में भी 21 जून तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा और बारिश होने की संभावना बनी रहेगी. शनिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान सीधी में दर्ज किया गया. सीधी में तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.(Biparjoy impact on Madhya Pradesh weather)
बिपरजॉय तूफान का एमपी मौसम पर असर:मध्य प्रदेश मौसम विभाग की सीनियर मौसम वैज्ञानिक ममता यादव ने बताया कि प्रदेश के मौसम में रविवार से चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की एक्टिविटी बढ़ेगी. तूफान का असर पश्चिमी मध्यप्रदेश में दिखाई देने लगेगा, जो कि अगले 3 दिनों तक प्रदेश के मौसम में बना रहेगा. प्रदेश में रविवार और सोमवार ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि इसका सबसे ज्यादा असर 20 और 21 जून को रहेगा, जिसके चलते प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव देखा जाएगा. ग्वालियर चंबल के अलावा टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर के साथ-साथ रीवा, सतना में भी बारिश होगी.