भोपाल। भोपाल रेल मंडल ने स्वच्छता को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है. भोपाल से चलने वाली तमाम ट्रेनों में बायो टॉयलेट की सुविधा मिल गई है. जिसके बाद अब जो पटरी पर ट्रेन से गिरने वाली गंदगी होती थी, वह नहीं होगी. भोपाल से देशभर के अलग-अलग प्रदेशों के लिए चलने वाली ट्रेनों में बायो टॉयलेट की सुविधा दी गई है.
भोपाल से चलने वाली ट्रेनों में मिली बायो टॉयलेट की सुविधा, ट्रैक पर अब नहीं फैलेगी गंदगी - भोपाल डीआरएम
रेल मंत्रालय ने तमाम मंडलों को निर्देश दिए थे कि अपने स्टेशन से चलने वाली तमाम ट्रेनों को बायो टॉयलेट की सुविधा दी जाए. जिसके बाद भोपाल से चलने वाली तमाम ट्रेनों में बायो टॉयलेट की सुविधा मिल गई है.
रेल मंत्रालय ने तमाम मंडलों को निर्देश दिए थे कि अपने स्टेशन से चलने वाली तमाम ट्रेनों को बायो टॉयलेट की सुविधा दी जाए. इसकी समय सीमा सितंबर तक की थी लेकिन भोपाल मंडल ने इसे एक महीने पहले ही हासिल कर लिया.
भोपाल डीआरएम उदय बोरवणकर ने बताया कि यह सुविधा मिलने से अब ट्रैक पर गंदगी नहीं होगी. टारगेट के पहले ही बायो टॉयलेट टैंक लगा लिए गए हैं. स्वच्छता में इस कदम से हमें बहुत बड़ा योगदान मिलेगा. पूरे स्टेशन पर गंदगी के कारण बदबू फैल जाती थी, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती थी लेकिन अब बायो टॉयलेट की वजह से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.