भोपाल। रेलवे स्टेशन के पास अल्पना तिराहा स्थित बाइन शॉप में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि शॉप के बाहर तक आग की लपटें उठती रही. वहीं राहगीरों ने दुकान के अंदर से धुआं उठता देख फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी.
वाइन शॉप में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद आधा दर्जन फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू - भोपाल अल्पना तिराहा आग घटना
भोपाल के अल्पना तिराहा स्थित एक बाइन शॉप में आग लग गई. दुकान के बाहर उठती आग की लपटों को देखकर राहगीरों ने फायर ब्रिगेड का मामले की सूचना दी. जिसके बाद करीब आधा दर्जन फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.
घटना की जानकारी मिलते ही करीब आधा दर्जन फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई. जो आग पर काबू पाने की कोशिश की. इस दौरान आसपास के होटलों तक आग फैलने का डर सताता रहा, फायर अधिकारियों ने आसपास की दुकान के सामान सहित लोगों को बाहर निकाला. बाइन शॉप के ऊपर होटल संचालित की जाती है. जिसको तुरंत खाली कराया गया.
बता दें घटना रात के कराब 11 बजे के आसपास की है. दुकान को 1 घंटे पहले ही बंद किया गया था. फ़िलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है. वहीं शराब दुकान होने के चलते आग बढ़ती ही जा रही थी. जिसके चलते फायर बिग्रेड को आग बुझाने में जमकर मशक्कत करनी पड़ी. करीब आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़िया आग बुझाती रही. तलैया क्षेत्राय फायर स्टेशन के साथ ही मंगलवारा थाने की पुलिस को भी तैनात किया गया था.