भोपाल। शहर के बाइक राइडर सैयद आसिफ ने इटली में हुई विश्व स्तरीय मोटर बाइकिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा नम्बर हासिल किया. इस रेस में दुनिया के अलग-अलग देशों के सर्वश्रेष्ठ राइडर्स ने भाग लिया था.
राजधानी के बाइक राइडर ने विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में हासिल किया दूसरा नम्बर - बाइक राइडिंग प्रतियोगिता
भोपाल के आसिफ ने इटली में हुई एक बाइक राइडिंग प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया है. आसिफ पहले भारतीय हैं, जिनका चयन इस प्रतियोगिता के लिए हुआ था.
बाइक राइडर सैयद आसिफ
हाल ही में इटली में हुई इस बाइक राइडिंग प्रतियोगिता में पहले और तीसरे नम्बर पर अमेरिकन राइडर रहें. जिसमें दुनिया के अलग-अलग देशों के सर्वश्रेष्ठ 36 राइडर्स ने भाग लिया था. बता दें कि आसिफ पहले भारतीय है जिनका चयन इस प्रतियोगिता के लिए हुआ था. रेस से पहले आसिफ ने वहां के ट्रैक की कुछ फुटेज भी भेजी थी, जहां पर उनकी रेस होनी थी.