मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वच्छता रैंकिंग में पिछड़ा भोपाल, मंत्री ने बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार - Congress

स्वच्छता सर्वेक्षण में भोपाल शहर दो पायदान नीचे खिसकने के लिए पशुपालन मंत्री ने बीजेपी के नेताओं को ही जिम्मेदार ठहराया है, उनका कहना है कि बीजेपी नेताओं ने स्वच्छ्ता के नाम पर की लूट, इसलिए भोपाल की रैंकिंग गिरी है.

पशुपालन मंत्री, लखन सिंह यादव

By

Published : Mar 6, 2019, 4:59 PM IST

भोपाल। स्वच्छता सर्वेक्षण में भोपाल शहर दो पायदान नीचे खिसकने के लिए पशुपालन मंत्री लखन सिंह यादव ने बीजेपी के नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान ही बीजेपी नेताओं को सत्ता जाने का आभास हो गया था, इसलिए उन्होंने स्वच्छता के नाम पर जमकर लूटपाट की है.

पशुपालन मंत्री, लखन सिंह यादव

हालांकि मंत्री लखन सिंह की तरह बीजेपी नेता भी कमलनाथ सरकार को जिम्मेदार ठहरा चुके हैं. बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार ने राजधानी भोपाल के साथ भेदभाव किया इसलिए रैंकिंग में गिरवाट हुई है.

वहीं मंत्री लाखन सिंह ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया और कहा कि बीजेपी नेताओं ने साफ-सफाई के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया है क्योंकि उन्हें चुनाव के तीन-चार महीने पहले ही पता चल गया था कि उनके हाथ से सत्ता जाने वाली है. कांग्रेस सत्ता में अभी आई है और जल्द ही प्रदेश की स्थिति बेहतर हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details