मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

TOP 10 @ 4 PM: एक क्लिक पर जानें MP की अब तक की बड़ी खबरें

एक क्लिक पर जानें MP की अब तक की बड़ी खबरें

design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : May 31, 2020, 3:59 PM IST

Updated : May 31, 2020, 4:12 PM IST

प्रेमचंद गुड्डू की हुई घर वापसी, सज्जन सिंह वर्मा ने दिलाई सदस्यता

उपचुनाव से पहले मध्यप्रदेश में तोड़फोड़ की सियासत शुरू हो गई है. 2018 में विधानसभा चुनाव के वक्त कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले उज्जैन से पूर्व सांसद प्रेमचन्द गुड्डू की घर वापसी हो गई है.

कपड़े बदलने जैसा हो गया है पार्टी बदलना, प्रेमचंद गुड्डू पर गोपाल भार्गव का तंज

24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले दलबदल शुरू हो गया है, 2018 में हुए विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू फिर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं, जिसे प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने हास्यास्पद बताते हुए कहा कि पार्टी बदलना आजकल कपड़े बदलने जैसा हो गया है.

किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदेश के कृषि मंत्री से ETV BHARAT की बातचीत

कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन के बीच प्रदेश के किसान कई तरह की समस्याओं से परेशान हैं और अब प्रदेश में टिड्डी दल ने हमला बोला है. टिड्डी दल के कारण प्रदेश के कई जिलों के किसान परेशान हैं. इसी के चलते मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज करेंगे प्रदेशवासियों को संबोधित

मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इस बीच आज राज 8 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे.

भोपाल में 45 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 1579

प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार देर रात 45 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 1579 हो गई है, वहीं दूसरी ओर हमीदिया और होम्योपैथी कॉलेज से 39 संक्रमित मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं, अब तक 1014 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

वाणिज्यिक कर विभाग का बाबू मिला कोरोना पॉजिटिव, कर्मचारियों में मचा हड़कंप

राजधानी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सतपुड़ा और विंध्याचल भवन के बाद अब मंत्रालय में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. पुराने भवन में संचालित वाणिज्यिक कर विभाग का एक बाबू कोरोना पॉजिटिव मिला है.

खुद के गायब होने के लगे पोस्टर पर साध्वी प्रज्ञा का जवाब, कहा- मेरी तबीयत ठीक नहीं, कांग्रेस कर रही राजनीति

बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा के भोपाल में पोस्टर लगने के बाद उनका बयान सामने आया है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि कहना है कि मैं अस्वस्थ हूं और लॉकडाउन में फंसी हुई हैं.

भोपाल: हैदराबाद के लिए शुरू हुई इंडिगो की पहली उड़ान, नहीं दिखा लोगों में रुझान

देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही विमान सेवा को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. लेकिन अब धीरे-धीरे लॉकडाउन में छूट दी जा रही है. यही वजह है कि अब देश में उड़ान सेवा को फिर से शुरू किया जा रहा है. हालांकि सभी तरह की उड़ान अभी शुरू नहीं हुई है. लेकिन कुछ उड़ानों को केंद्र सरकार की ओर से इजाजत दी गई है. जिसके तहत अब राजधानी एयरपोर्ट से भी उड़ानों का सिलसिला शुरू हो गया है.

शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सस्पेंस जारी, 1 जून को मुख्यमंत्री जाएंगे दिल्ली

प्रदेश की सत्ता में काबिज बीजेपी को 2 महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन अब तक ठीक से मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया है. इस मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लगातार सियासी खींचतान और दांवपेच का दौर चल रहा है. सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक लगातार राजधानी में बने हुए हैं और प्रत्येक दिन बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात कर रहे हैं, ताकि उन्हें जल्द से जल्द मंत्री बनाया जा सके. वहीं दूसरी ओर बीजेपी के कई कद्दावर नेता भी मंत्री बनाए जाने को लेकर बीजेपी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं.

प्रशासन और किसानों के अलर्ट से टिड्डी दल का हमला नाकाम, शोर सुनकर फुर्र हुए टिड्डे

पाकिस्तान की तरफ से आ रहा टिड्डियों का प्रकोप राजस्थान के रास्ते मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है. मध्यप्रदेश के करीब 17 जिलों में टिड्डी दलों का आतंक फैल चुका है. दमोह में तो पहली बार टिड्डियों को देखकर किसान हैरान है.

Last Updated : May 31, 2020, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details