भोपाल।पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने आशंका जताते हुए कहा है कि उन्हें कुछ ऐसी खबरें मिली हैं कि कोरोना से मृत लोगों की लाशें उनके परिजनों को नहीं दी जा रही हैं, और ऐसे में मानव अंग की तस्करी की खबरें आ रही हैं. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना की हालत बिगड़ते जा रहे हैं और कोरोना महामारी से निपटने में प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेल है.
पूर्व मंत्री ने कहा- 'कोरोना से मरने वाले लोगों के अंगों की तस्करी की आशंका', गृहमंत्री ने दिया ये जवाब - सज्जन सिंह वर्मा ने लगाया आरोप
कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने आशंका जताते हुए कहा है कि कोरोना से मृत लोगों की लाशें उनके परिजनों को नहीं दी जा रही हैं, और ऐसे में मानव के अंग की तस्करी की खबरें आ रही हैं. वहीं इसके जवाब में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि ऐसी बातें फैलाकर भय और भ्रम का वातावरण नहीं बढ़ाना चाहिए.
कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कोरोना के बिगड़ते हालात को लेकर कहा है कि आज भारत देश में कोरोना के मामले पूरी दुनिया में तीसरे नंबर पर हैं. आज लाखों की संख्या में कोरोना वायरस से पीड़ित लोग देश में हो गए हैं. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए शिवराज सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है.
वहीं सज्जन सिंह वर्मा के मानव तस्करी को लेकर दिए गए बयान को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि इस कोरोना महामारी के दौर में कांग्रेस के लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए. अगर आपके पास कोई तथ्य हों या किसी ने आकर आपको किसी तरह के तथ्य दिए हों तो मीडिया के जरिए या जनता के समक्ष या आप भी जनप्रतिनिधि हैं, तो व्यक्तिगत दे सकते हैं. लेकिन ऐसी बातें फैलाकर भय और भ्रम का वातावरण नहीं फैलाना चाहिए.