भोपाल। मंत्रिमंडल विस्तार में ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक सभी नेताओं को मंत्री बनाया गया है, जिसके बाद अब सिंधिया की जिम्मेदारी बढ़ गई है, क्योंकि आने वाले समय में विधानसभा उपचुनाव होना है. ऐसे में ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि विकास के दम पर चुनाव जीतेंगे. कमलनाथ सरकार को गिराने में सबसे अहम किरदार निभाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं और बीजेपी ने सिंधिया को राज्यसभा भेजकर उन्हें सम्मानित भी कर दिया है.
मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सिंधिया ने भरी हुंकार, कहा- उपचुनाव में सभी 24 सीटें जीतेगी बीजेपी
शिवराज के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब सबकी निगाहें विधानसभा उपचुनाव पर टिकी हैं. इसी बीच बीजेपी से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभी 24 सीटों पर जीत का दावा किया है. पढ़िए पूरी खबर...
यही नहीं सिंधिया समर्थक सभी नेताओं को मंत्री भी बनाया गया है. ऐसे में अब ज्योतिरादित्य सिंधिया के ऊपर जिम्मेदारी और बढ़ गई है, क्योंकि आने वाले समय में 24 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. खासतौर से ग्वालियर चंबल की 16 सीटों पर चुनाव की जिम्मेदारी सिंधिया पर रहेगी और जब सिंधिया से इन 24 सीटों पर जीतने का फार्मूला पूछा गया तो उनका कहना है कि उपचुनाव में बीजेपी सभी सीटों पर परचम लहराएगी. इसकी शुरूआत वर्चुअल रैली के साथ हो गई है. बीजेपी विकास के दम पर उपचुनाव जीतकर आएगी.
मध्यप्रदेश में 24 सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव होना है. जिनमें 16 सीटें खासतौर से ग्वालियर चंबल की हैं, जहां पर सिंधिया समर्थक नेताओं को मंत्री बनाया गया है. ऐसे में इन नेताओं को विधानसभा चुनाव जीतकर आने की एक बड़ी चुनौती है.