भोपाल। शिवराज सरकार के दौरान शुरू की गई संबल योजना में करोड़ों के घोटाले का खुलासा हुआ है. कमलनाथ सरकार की जांच में पाया गया है कि जिन दो करोड़ 18 लाख श्रमिकों के पंजीयन किए गए थे, उसमें 71 लाख लोग अपात्र हैं. सरकार इन तमाम अपात्र लोगों से वसूली करने जा रही है. अगर सरकार इनसे वसूली करती है तो करीब 7000 करोड़ रुपए की वसूली होगी.
शिवराज के 'संबल' में करोड़ों का घोटाला, अपात्रों से 7000 करोड़ वसूलेगी सरकार
शिवराज सरकार के दौरान शुरू की गई संबल योजना में करोड़ों के घोटाले का सामने आया है. श्रम विभाग की जांच में खुलासा हुआ कि 71 लाख परिवार अपात्र होने के बाद भी उन्हें संबल योजना का लाभ दिया गया.
फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जितने अपात्र लोग हैं. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. फर्जीवाड़े में ज्यादातर नाम बीजेपी कार्यकर्ताओं के हैं. जब Fir होगी तो सबके नाम सामने आ जाएंगे. बीजेपी ने अपने 15 साल के शासनकाल में सिर्फ फर्जीवाड़ा किया है, उसके अलावा कुछ नहीं किया.
मंत्री के लगाए आरोपों पर पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार करते हुए कहा कि ये कह रहे हैं कि 45 लाख बीजेपी के कार्यकर्ता हैं तो बाकी लोगों को अब तक फायदा क्यों नहीं मिला, अपनी नाकामी छिपाने के लिए रोज इस तरह के बयान मंत्री दे रहे हैं. साथ ही विश्वास सारंग ने कहा कांग्रेस सरकार 11 महीने में ये बता दें कि किन 11 परिवारों को संबल योजना के तहत सरकार ने मदद की है तो हम सरकार की वाहवाही करने लग जाएंगे.