MP में 1,40,307 हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 2,518
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में बुधवार को 1639 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 140307 हो गई है. वहीं प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमित 30 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 2518 हो गया है. 2228 संक्रमित मरीज बुधवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 120267 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 17522 मरीज एक्टिव हैं.
बदनावर में पहला उपचुनावः बड़ा फैक्टर है जातिगत समीकरण, बीजेपी-कांग्रेस में ही रहता है मुकाबला
धार जिले की बदनावर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव पर सबकी निगाहें टिकी हैं. यहां शिवराज सरकार में उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव का मुकाबला कांग्रेस के कमल पटेल से होगा. बदनावर में पहली बार उपचुनाव हो रहा है. देखिए बदनावर विधानसभा सीट के सियासी इतिहास से जुड़ी यह स्पेशल रिपोर्ट.....
नेताओं को सता रहा नोटा का डर, पिछले चुनाव में इन 14 सीटों पर बिगाड़ा था खेल
विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को अपने प्रतिद्वंदी नेता से साथ ही अब 'नन ऑफ द अबव' यानि नोटा का डर सताने लगा है, क्योकि पिछले चुनाव में नोटा ने कई सीटों के परिणाम को बदल कर रख दिया था. एमपी में जिन 28 सीटों पर उपचुनाव होना जा रहा है, उन पर 2018 के विधानसभा चुनाव में 45 हजार 707 वोट नोटा पर पड़े थे और नोटा दोनों दलों के लिए विलेन साबित हुआ था.
बसपा ने जारी की तीसरी लिस्ट, किया 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान
मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस के बाद बहुजन समाज पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. तीसरी सूची में बसपा ने 9 उम्मीदवार घोषित किए हैं.
पंचतत्व में विलीन हुआ सतना का लाल धीरेंद्र, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
सतना के वीर सपूत धीरेंद्र त्रिपाठी को आज उनके गांव में राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई. दाह संस्कार से पहले शहीद धीरेंद्र को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. वीर सपूत धीरेंद्र को श्रद्धांजलि देने प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज भी शहीद के गांव पहुंचे.