MP में 79192 हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 1640
मध्यप्रदेश में बुधवार को 1869 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 79,192 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 31 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 1640 हो गया है, 1341 संक्रमित मरीज बुधवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 59,850 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 17,702 मरीजों का अब भी इलाज जारी है.
महाराष्ट्र सरकार ने रोकी मप्र की ऑक्सीजन सप्लाई, बात नहीं बनी तो सरकार जाएगी कोर्ट
महाराष्ट्र सरकार ने मध्यप्रदेश के लिए की जाने वाली ऑक्सीजन सप्लाई रोक दी है, इसकी वजह से बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है. फिलहाल प्रदेश सरकार इस मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही है, दोनों राज्यों की बीच बात नहीं बनी, तो मध्यप्रदेश सरकार, महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है.
MP चावल घोटाला: कांग्रेस ने की CBI जांच की मांग, बीजेपी ने कहा- कांग्रेस कर रही राजनीति
मध्यप्रदेश में गरीबों को घटिया चावल दिए जाने के मामले में राजनीति गरमाती जा रही है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं. पढ़ें पूरी खबर..
15 माह की सरकार में कमलनाथ से लेकर सोनिया गांधी तक जाता था भ्रष्टाचार का पैसा- वीडी शर्मा
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें भ्रष्टाचारी कहा है. इसके साथ ही कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
स्ट्रीट वेंडर योजना: कैबिनेट मंत्री ने पीएम मोदी को दी बधाई, कहीं ये बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत प्रदेश के हितग्राहियों से वर्चुअल बैठक की, इस मौके पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, 'आज मध्य प्रदेश के 80 फीसदी लोगों को इस योजना से लाभ मिला है'.