एमपी में बारिश का कहर, बाढ़ में फंसे तीन लोगों को किया गया एयरलिफ्ट
बालाघाट में दो युवाओं और एक बुजुर्ग को एयरलिफ्ट के जरिए सुरक्षित निकाला गया है. भारतीय वायुसेना ने बालाघाट में मोवाड़ गांव के पास दो युवकों और एक बुजुर्ग व्यक्ति को उनके घरों से बचाने के लिए एमआई17वीं5 के जरिए एयरलिफ्ट किया गया.
निजी अस्पतालों में टेस्टिंग के निर्देश जारी, अब 2500 रुपए में होगी कोरोना जांच
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर इंदौर जिला प्रशासन ने निजी लैब में कोरोना जांच की दरें 2500 रूपये तय कर दी है. इतना ही नहीं अस्पतालों में भर्ती सामान्य मरीजों को 3 दिनों बाद होम क्वारेंटाइन किया जा सकेगा. इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं. पढ़िए पूरी खबर..
नरेंद्र सिंह तोमर और वीडी शर्मा के स्वागत के लिए पहुंचे हजारों कार्यकर्ता, सोशल डिस्टेंसिंग भी भूले
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा मुरैना पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए सैकड़ों कार्यकर्ताओं का जमा हुए. इस दौरान न तो किसी भी प्रकार की सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा गया.
इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के खोले गए गेट, छोड़ा जा रहा हजारों क्यूमेक्स पानी
खंडवा में नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण इंदिरा सागर बांध और ओंकारेश्वर बांध के गेट खोले गए हैं. इस साल अब तक जिले में 30 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है.
मध्यप्रदेश में बाढ़ और बारिश, सीएम शिवराज बोले- 'युद्ध स्तर पर काम कर रही है सरकार'
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिवृष्टि और बाढ़ पर जानकारी देते हुए कहा कि नर्मदा और उसकी सहायक नदियों में बाढ़ आई है. जिसके चलते कई गांव जलमग्न हो गए हैं. सीएम का कहना है कि लोगों की जान बचाने के लिए सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है, लेकिन लोगों को अभी भी सतर्क रहने की जरुरत है.