मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

top news @9 pm
10 बढ़ी खबरें

By

Published : Aug 30, 2020, 8:57 PM IST

एमपी में बारिश का कहर, बाढ़ में फंसे तीन लोगों को किया गया एयरलिफ्ट

बालाघाट में दो युवाओं और एक बुजुर्ग को एयरलिफ्ट के जरिए सुरक्षित निकाला गया है. भारतीय वायुसेना ने बालाघाट में मोवाड़ गांव के पास दो युवकों और एक बुजुर्ग व्यक्ति को उनके घरों से बचाने के लिए एमआई17वीं5 के जरिए एयरलिफ्ट किया गया.

निजी अस्पतालों में टेस्टिंग के निर्देश जारी, अब 2500 रुपए में होगी कोरोना जांच

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर इंदौर जिला प्रशासन ने निजी लैब में कोरोना जांच की दरें 2500 रूपये तय कर दी है. इतना ही नहीं अस्पतालों में भर्ती सामान्य मरीजों को 3 दिनों बाद होम क्वारेंटाइन किया जा सकेगा. इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं. पढ़िए पूरी खबर..

नरेंद्र सिंह तोमर और वीडी शर्मा के स्वागत के लिए पहुंचे हजारों कार्यकर्ता, सोशल डिस्टेंसिंग भी भूले

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा मुरैना पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए सैकड़ों कार्यकर्ताओं का जमा हुए. इस दौरान न तो किसी भी प्रकार की सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा गया.

इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के खोले गए गेट, छोड़ा जा रहा हजारों क्यूमेक्स पानी

खंडवा में नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण इंदिरा सागर बांध और ओंकारेश्वर बांध के गेट खोले गए हैं. इस साल अब तक जिले में 30 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है.

मध्यप्रदेश में बाढ़ और बारिश, सीएम शिवराज बोले- 'युद्ध स्तर पर काम कर रही है सरकार'

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिवृष्टि और बाढ़ पर जानकारी देते हुए कहा कि नर्मदा और उसकी सहायक नदियों में बाढ़ आई है. जिसके चलते कई गांव जलमग्न हो गए हैं. सीएम का कहना है कि लोगों की जान बचाने के लिए सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है, लेकिन लोगों को अभी भी सतर्क रहने की जरुरत है.

बारिश से बेहाल मध्यप्रदेश, सीएम शिवराज ने किया हवाई सर्वेक्षण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारी बारिश के बाद प्रदेश के 6 जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया है. वहीं सरकार की पहल पर वायु सेना के 5 हेलीकॉप्टर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं.

सिवनी में उद्घाटन से पहले बहा करोड़ों की लागत से बना पुल, 300 मीटर की है लंबाई

सिवनी में हो रही लगातार बारिश ने भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है. बता दें कि जिले में 3 करोड़ 7 लाख रुपये में बनकर तैयार हुआ पुल रविवार को जलसमाधि लेता नजर आया.

पूर्णकालिक अध्यक्ष के तौर पर काम करें राहुल गांधी: मुकेश नायक

अध्यक्ष पद को लेकर कांग्रेस में मचे घमासान पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मुकेश नायक का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कोई गतिरोध नहीं है. राहुल और सोनिया गांधी कांग्रेस के निर्विवाद नेता हैं. अगर राहुल गांधी पूर्णकालिक अध्यक्ष के तौर पर काम करें तो पार्टी के लिए अच्छी बात होगी. पढ़िए पूरी खबर...

पानी-पानी मध्यप्रदेश, सेना के तीन हेलीकॉप्टर पहुंचे एमपी, सीहोर में फंसे लोगों को किया गया एयरलिफ्ट

भारतीय वायु सेना द्वारा सीहोर में सोमालवाड़ा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से 20-25 लोगों का रेस्क्यू किया गया है. उन्हें शाहगंज मंडी प्रांगण हेलीपैड पर उतारा गया है.

आपदा प्रबंधन के साथ लोगों को मुआवजा दे शिवराज सरकार- पीसी शर्मा

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने राज्य सरकार से पीड़ितों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है, पीसी शर्मा का कहना है कि प्रदेश भर में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ के हालात हैं. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार को आपदा प्रबंधन के साथ-साथ लोगों को मुआवजा देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details