बारिश से पानी-पानी एमपी: होशंगाबाद में भारी तबाही, सीएम ने किया हवाई दौरा
मध्यप्रदेश के कई जिलों में अधिक बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हैं, इनमें सबसे खराब स्थिति होशंगाबाद जिले की है, जहां बारिश ने भारी तबाही मचाई है. जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया. प्रदेश में बाढ़ से निपटने के लिए सेना के पांच हेलीकॉप्टर बुलाए गए हैं.
बिना अनुमति भीड़ ने निकाले ताजिए, कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, थाना प्रभारी लाइन अटैच
इंदौर में रविवार को लॉकडाउन और कलेक्टर के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए भीड़ ताजिया लेकर निकल पड़ी. इसे डीआइजी ने भी गंभीरता से लिया और खजराना थाना प्रभारी संतोष यादव को लाइन अटैच कर दिया है.साथ ही कई लोगों को खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
बीजेपी सांसद के संपर्क में आए 10 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव, कार्यालय सील
देवास-शाजापुर से बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद उनके संपर्क में आए लोगों की जांच की गई थी. जिसमें उनकी पत्नी और बच्चा समेत बीजेपी के 10 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
भारी बारिश से पानी-पानी मध्यप्रदेश, एक जिले में सामान्य से भी कम बारिश
मध्यप्रदेश के कई जिले भारी बारिश से पानी-पानी हो रहे हैं, जबकि मंदसौर में अभी भी सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है.
उपचुनाव में नर्मदा के पानी से कमल खिलाने की तैयारी, हर गांव से महिलाओं को जोड़ेगी बीजेपी
इंदौर के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए BJP हर मुद्दे को बड़े स्तर पर भुनाने की तैयारी कर रही है. उपचुनाव में 2400 करोड़ की नर्मदा योजना एक अहम रोल निभा सकती है. बीजेपी के इस अभियान पर कांग्रेस भी पलटवार कर रही है.
मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में आज क्या हैं डीजल-पेट्रोल के दाम
मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बदलाव हो रहा है. जानें आज प्रदेश के बड़े शहरों में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम.
ड्यूटी पर तैनात आरक्षक की अचानक बिगड़ी तबियत, हुई मौत, कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर तहसील में पदस्थ आरक्षक विजय घोष की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. जिले में कोरोना संक्रमण के चलते मौत का ये पहला मामला है.
हरदा में बाढ़ प्रभावित लोगों से ट्रैक्टर चलाकर जायजा लेने पहुंचे कृषि मंत्री
नर्मदा नदी के रौद्र रूप धारण करने के चलते हरदा जिले का हैंडिया पूरी तरह से जलमग्न हो गया था आलम यह रहा था कि हंडिया तहसील मुख्यालय पर नाव चलाकर बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकालना पड़ा था जलमग्न हंडिया में हालातों का जायजा लेने प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ट्रैक्टर चलाकर हंडिया के हालात जानने पहुंचे.इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ित लोगों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद करने का भी आश्वासन दिया.
सिवनी में उद्घाटन से पहले बहा करोड़ों की लागत से बना पुल, 300 मीटर की है लंबाई
सिवनी में हो रही लगातार बारिश ने भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है. बता दें कि जिले में 3 करोड़ 7 लाख रुपये में बनकर तैयार हुआ पुल रविवार को जलसमाधि लेता नजर आया.