पीएम मोदी आज 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 11 बजे रेडियो पर 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी देश की जनता के साथ अपने विचार साझा करेंगे. मासिक रेडियो कार्यक्रम की यह 69वीं कड़ी होगी. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 अगस्त को 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए लोगों को संबोधित किया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेईई एडवांस 2020 की परीक्षा आज
करीब 1 लाख 60 हजार से अधिक उम्मीदवार आज संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Advanced 2020) की परीक्षा में शामिल होंगे. ये परीक्षा दो पालियों सुबह 9 से 12 बजे तक और दोपहर 2.30 से 5.30 बजे में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान COVID -19 की गाइडलाइन का पालन करना होगा. उम्मीदवार को फेस मास्क पहनना, पारदर्शी बोतलों में हैंड सैनिटाइजर ले जाना अनिवार्य है. इसके बिना उम्मीदवारों को केंद्रों के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
विश्व पर्यटन दिवस आज
विश्व पर्यटन दिवस व पर्यटन पर्व के दौरान मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड के माध्यम से जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन काउंसलिंग के द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में जिला प्रशासन के डीटीपीसी अधिकारी और जिला शिक्षा विभाग के क्विज मास्टर्स के सहयोग से ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 27 सितंबर से 30 सितंबर तक किया जाएगा. मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों पर चित्रकला व कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा.
डॉटर्स डे आज
हर साल सितंबर महीने के चौथे रविवार को डॉटर्स डे या बेटी दिवस मनाया जाता है. इस बार ये 27 सितंबर यानी आज मनाया जाएगा. इस दिन लोग अपनी बेटियों को उपहार देते हैं और उनके साथ समय बिताते हैं.
IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आज होने वाले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन अपनी फॉर्म जारी रखना चाहेंगे, जबकि जोस बटलर की मौजूदगी से राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम को और मजबूती मिलेगी. मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज करने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स दोनों इस विजयी लय को जारी रखना चाहेंगी. दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.
आज से फ्रेंच ओपन शुरू
27 सितंबर यानी आज से फ्रेंच ओपन शुरू होगा. हर पांचवें दिन खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट होगा. इस बार फर्स्ट राउंड में हारने वाले प्लेयर्स के लिए पिछले साल के मुकाबले प्राइज मनी 30 फीसदी बढ़ा दी गई. अब हर खिलाड़ी को 71 हजार डॉलर (52 लाख रुपए) मिलेंगे. यह टूर्नामेंट हर साल मई में खेला जाता है, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे चार माह के लिए टाल दिया गया था.
मशहूर निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा की 89वीं जयंती आज
निर्माता निर्देशक यश चोपड़ा की आज 89वीं जयंती है, साथ ही इसी दिन यशराज फिल्म्स की 50वीं सालगिरह है. उम्मीद की जा रही है इस दिन यशराज फिल्म के एमडी आदित्य चोपड़ा चार बड़ी फिल्मों की घोषणा कर सकते हैं. कोरोना की वजह से माना जा रहा है कि ऑनलाइन माध्यम से फिल्मों की घोषणा की जाएगी. पहले इस कार्यक्रम को धूमधाम से मनाने की तैयारी थी. जिन फिल्मों की घोषणा की चर्चा में है, उनमें शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक की फिल्में शामिल हैं. यश चोपड़ा का जन्म 27 सितंबर 1932 को हुआ था. वहीं उनका निधन 21 अक्टूबर 2012 को हुआ.