दीनदयाल जयंती पर पीएम मोदी भाजपा कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसंघ के अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104वीं जयंती के मौके पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के नगला चंद्रभान गांव में 25 सितंबर 1916 को जन्मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय को भाजपा की राजनीतिक विचारधारा का सूत्रधार भी कहा जाता है.
कृषि विधेयकों के खिलाफ आज किसान करेंगे भारत बंद
किसान विधेयकों के मुद्दे पर विपक्षी दलों के अलावा देश के करीब 250 छोटे बड़े किसान संगठनों ने 25 सितंबर के राष्ट्रव्यापी बंद को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है. कई राज्यों के किसानों में इन विधेयकों को लेकर भारी गुस्सा व्याप्त है. उसे देखते हुए केंद्र एवं राज्य सरकारें बड़े पैमाने पर पुलिस बंदोबस्त कर रही हैं. प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग और रेल रूट जाम किए जा सकते हैं.
अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में दिल्ली का राऊज एवेन्यू कोर्ट आज सुनाएगा फैसला
दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में क्रिश्चियन मिशेल समेत दूसरे आरोपियों के खिलाफ सीबीआई की ओर से दायर चार्जशीट पर फैसला सुरक्षित रख लिया था. सीबीआई की ओर से वकील डीपी सिंह ने दलीलें दी थीं. आज इस मामले में फैसला सुनाया जाएगा.
प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना-2020 कार्यक्रम
सीएम शिवराज सिंह चौहान आज प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना-2020 के अंतर्गत 12वीं के मेधावी छात्रों को लैपटॉप के लिए उनके बैंक खातों में 25 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे. ये राशि कक्षा 12वीं की मुख्य परीक्षा में 85 प्रतिशत या इससे अधिक प्राप्तांक वाले मेधावी विद्यार्थियों को मिलेगी.