मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

24 सितंबर की सभी बड़ी खबरें, आपको यहां देश-प्रदेश की सभी बड़ी खबरें मिलेंगी.

News today
न्यूज टुडे

By

Published : Sep 24, 2020, 7:09 AM IST

Updated : Sep 24, 2020, 7:51 AM IST

फिट इंडिया मूवमेंट की पहली सालगिरह पर पीएम मोदी करेंगे फिटनेस पर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोगों से फिटनेस को लेकर बात करेंगे. इस कार्यक्रम को फिट इंडिया डायलॉग नाम दिया गया है. प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में फिटनेस को बढ़ावा देने वाले लोगों से रूबरू होंगे, इनमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और मॉडल मिलिंद सोमण भी शामिल हैं. पिछले साल अगस्त में फिट इंडिया मूवमेंट शुरू हुआ था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगड़ी का आज होगा अंतिम संस्कार

केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगड़ी का बुधवार को कोरोना महामारी से निधन हो गया. वो 65 साल के थे. सुरेश अंगड़ी को 11 सितंबर को कोरोना हुआ था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. आज दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार होगा. उनकी मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है.

राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज 43 पुलों का करेंगे उद्घाटन

सीमा सड़क संगठन (BRO) के लिए गुरुवार यानी आज का दिन बेहद अहम होने वाला है. आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 43 स्थायी पुलों का उद्घाटन करने जा रहे हैं. 43 में से सबसे ज्यादा 10 पुल जम्मू-कश्मीर में बनाए गए हैं. कोरोना काल के चलते ज्यादातर उद्घाटन कार्यक्रम वर्चुअल तरीके से आयोजित किए जाएंगे. रक्षामंत्री राजनाथ सुबह साढे़ 10 बजे प्रमुख स्थाई पुलों का उद्घाटन करेंगे.

रक्षामंत्री राजनाथ

मध्यप्रदेश व्यापारी महासंघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल, प्रदेशभर की मंडियां बंद

कृषि उपज कारोबार में मॉडल एक्ट लागू होने के बाद मंडी में व्यापार करना मुश्किल हो गया है, इसी के चलते अब एक बार फिर मध्यप्रदेश व्यापारी महासंघ ने निर्णय लिया है कि आज यानी 24 सितंबर से प्रदेश की सभी मंडियां बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी. महासंघ के अध्यक्ष गोपालदास अग्रवाल एवं महामंत्री प्रकाश तल्लेरा ने बताया कि मॉडल एक्ट लागू होने के बाद व्यापारी संघ प्रदेश सरकार से मंडी अधिनियम में बदलाव की मांग के साथ ही शुल्क 0.50 फीसदी करने की मांग कर रहा है.

फाइल फोटो

सीएम शिवराज सिंह चौहान आज पथ विक्रेता और हितग्राहियों से करेंगे चर्चा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ग्रामीण पथ विक्रेता के हितग्राहियों से चर्चा करने वाले हैं. मुख्यमंत्री आज कार्यशील पूंजी ऋण वितरण के वर्चुअल कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान स्ट्रीट वेंडर्स को ब्याज मुक्त ऋण का वितरण भी किया जाएगा.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

तीन दिन मध्यप्रदेश के दौरे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज से तीन दिन तक मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे सिंधिया और सीएम शिवराज मुंगावली, डबरा और अशोकनगर का दौरा करेंगे, दोनों यहां होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया

मध्यप्रदेश खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह का मुरैना व ग्वालियर दौरा

खनिज संसाधन एवं श्रम विभाग मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह आज सुरजनपुर मुरैना व ग्वालियर में स्थानीय कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. 25 सितंबर को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजनांतर्गत आयोजित कार्यक्रम में ग्वालियर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से सम्मिलित होकर भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे.

मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह

आज से तीन दिन के अवकाश पर प्रदेशभर के पटवारी

भिंड में पटवारी पर जानलेवा हमले के विरोध में प्रदेशभर के पटवारी आज से तीन के अवकाश पर जा रहे हैं, पटवारी संघ पटवारी पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के साथ आज से प्रदेश का पटवारी संघ सामूहिक अवकाश पर रहेगा.

पटवारी संघ

आज से शुरू होंगी यूजीसी-नेट की परीक्षाएं

24 सितंबर से यूजीसी-नेट की परीक्षाएं आयोजित होंगी. पहले नेट परीक्षा 16 से 25 सितंबर तक होनी थीं. लेकिन बाद में इन्हें स्थगित कर दिया गया. क्योंकि इसकी तिथियां भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) परीक्षा से टकरा रही थीं.

यूजीसी-नेट की परीक्षाएं

IPL 2020: KXIP और RCB के बीच होगा मुकाबला

आईपीएल में आज किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर आमने-सामने होंगी. जहां आरसीबी पहले मैच में मिली जीत के मोमेंटम को बरकरार रखना चाहेगी, तो पंजाब इस सीजन की पहली जीत दर्ज करने के लिए जोर लगाएगी.

आईपीएल 2020
Last Updated : Sep 24, 2020, 7:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details