IIT गुवाहाटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज आईआईटी, गुवाहाटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री का ये संबोधन दोपहर 12 बजे वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहेंगे.
दफ्तर ढहाए जाने के खिलाफ कंगना की याचिका पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई
मुंबई में दफ्तर ढहाए जाने के खिलाफ कंगना रनौत की याचिका पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट सुनवाई करेगा. बीएमसी ने 9 सितंबर को कंगना का दफ्तर ध्वस्त कर दिया था. बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए थे, साथ ही अदालत ने बीएमसी को नोटिस भी दिया है.
कृषि बिल पर सीएम शिवराज किसानों से करेंगे संवाद
सीएम शिवराज सिंह चौहान कृषि बिल के संबंध में प्रदेश के किसानों से संवाद करेंगे. 'किसानों की बात मुख्यमंत्री के साथ' कार्यक्रम आज शाम 7 बजे होगा. जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा किसानों से कृषि बिल व अन्य किसानी कार्यों के संबंध में संवाद किया जाएगा.
सीएम शिवराज किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण सहायता कराएंगे उपलब्ध
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज प्रदेश स्तर पर कृषकों, पशुपालकों एवं मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण एवं कृषकों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण सहायता उपलब्ध कराएंगे. ये कार्यक्रम डिंडोरी जिले में सुबह 11:00 बजे से कलेक्ट्रेट ऑडोटोरियम में आयोजित किया जाएगा.
नगरीय निकाय एवं पंचायत निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण आज
नगरीय निकाय एवं पंचायत निर्वाचन से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण आज सुबह 11 बजे से राज्य निर्वाचन आयोग में आयोजित किया जाएगा. प्रशिक्षण-सत्र को राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह भी संबोधित करेंगे. प्रशिक्षण में विभिन्न जिलों के अधिकारी शामिल होंगे.
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय भर्ती 2020 परीक्षा के लिए आवेदन शुरू
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय भर्ती 2020 परीक्षा के 252 सिविल जज पदों की वैकेंसी के लिए आज से आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार एमपी हाई कोर्ट सिविल जज परीक्षा के लिए 05 नवंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. यह परीक्षा दो चरणों, यानी एमपी हाई कोर्ट सिविल जज प्रीलिम्स परीक्षा और एमपी हाई कोर्ट सिविल जज मेंस एग्जाम में आयोजित की जाएगी.
टू-जी स्पेक्ट्रम केस में आज दिल्ली हाईकोर्ट करेगा सुनवाई
दिल्ली हाईकोर्ट टू-जी स्पेक्ट्रम केस में पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा और दूसरे आरोपियों को ट्रायल कोर्ट से बरी करने के फैसले के खिलाफ सीबीआई और ईडी की याचिका पर आज सुनवाई करेगा.
आज राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की होगी भिंड़त
इंडियन प्रीमियर लीग में आज राजस्थान रॉयल्स जब अपना पहला मैच खेलने उतरेगी, तो उसके प्लेइंग इलेवन के तय खिलाड़ी टीम से बाहर रहेंगे. जोस बटलर क्वारंटीन की वजह से पहले मैच से बाहर हैं. तो बेन स्टोक्स पहले चरण का कोई मैच नहीं खेलेंगे. खुद कप्तान स्टीव स्मिथ का सिर पर लगी चोट के कारण खेलना संदिग्ध है. लिहाजा ऐसे में आज चेन्नई सुपरकिंग्स से पार पाना कठिन लग रहा है, जो अपना पहला मैच शानदार अंदाज से जीतकर आई है.
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबला