भोपाल।कल यानि 1 जून से नौकरीपेशा और तकनीकी दुनिया से जुड़े लोगों के जीवन में कई बदलाव आ सकते हैं. इन बदलावों में कुछ का प्रभाव सीधे आम आदमी की जेब पर पड़ सकता है और इसके लिए सभी को इन नियमों की जानकारी रखना बेहद जरुरी है. 1 जून से आइटी एक्ट में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे. आइए जानते हैं 1जून से क्या-क्या बदलाव होने वाले हैं और यह आपकी जेब और जिंदगी पर क्या असर डालेंगे.
- PF अकाउंट आधार से लिंक करना जरुरी
EPFP के नए नियमों के मुताबिक, 1 जून से हर खाताधारक का PF अकाउंट Aadhaar Card से लिंक होना चाहिए. इस काम की जिम्मेदारी Employer की होगी. नियमों करे तहत नियोक्ता अपने कर्मचारियों से कहें कि वह अपना अकाउंट आधार से लिंक कराएं. वहीं, अगर 1 जून तक कोई कर्मचारी ऐसा नहीं करता है तो उसे कई तरह के नुकसान हो सकते हैं. उसके PF अकाउंट में कंपनी से डाला जाने वाला पैसा रुक सकता है.
- ITR की वेबसाउट 6 जून तक बंद रहेगी
1 जून से सबसे बड़ा बदलाव इनकम टैक्स रिटर्न को लेकर है. 7 जून से ITRकी नई वेबसाइट लॉन्च होगी, इसके कारण आप 1 से 6 जून तक मौजूदा वेबसाइट का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. क्योंकि मौजूदा वेबसाइट http://www.incometaxindiaefiling.gov.in से नए पोर्टल http://www.incometaxgov.in पर जाना है. इस दौरान संबंधित विभाग ई-फाइलिंग सर्विस का काम करेगी.
हनी ट्रैप कांड! बोले बीजेपी अध्यक्ष: कमलनाथ-दिग्विजय international झूठे, सीडी दें या जेल जाएं
- अब आप Google Photos का फ्री में नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल