MP में 72 हजार के करीब पहुंची कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, अब तक 1,543 की मौत
मध्यप्रदेश में शनिवार को 1,636 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 71,880 हो गई है. शनिवार को कोरोना संक्रमित 30 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,543 हो गया है, 1392 संक्रमित मरीज शनिवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. पढ़िए पूरी खबर..
इमरती देवी को मिला ऐदल सिंह कंषाना का साथ, 'आंगनबाड़ियों में बच्चों को दिया जाए अंडा'
आंगनबाड़ी में अंडा बांटे जाने की मांग कर रही महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी को पीएचई मंत्री ऐदल सिंह कंषाना का साथ मिला है. उन्होंने कहा कि अगर अंडे से बच्चों का स्वास्थ्य ठीक होता है तो अंडा बांटा जाना चाहिए, लेकिन यह उनकी निजी राय है.
हनीट्रैप केस में इंदौर हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला, नहीं होगी सीबीआई जांच
हनीट्रैप मामले में सीबीआई जांच कराने को लेकर लगाई गई याचिका पर इंदौर हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया. कोर्ट ने सीबीआई जांच को खारिज करते हुए एसआईटी की जांच जारी रखने को कहा.
केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए लोगों से किया जांच कराने का आग्रह
केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने पिछले हफ्ते ही केवलारी विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया था. जिसके बाद अब उन्होंने संपर्क में आए सभी लोगों को जांच कराने के लिए कहा है.
शिक्षक दिवस पर सड़कों पर शिक्षक, फल-सब्जी और बूट पॉलिश की दुकान लगाकर किया प्रदर्शन
आज पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है. लेकिन खरगोन में 2018 में चयनित शिक्षक अपनी नियुक्ति को लेकर सड़कों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसमें शिक्षकों ने भुट्टे, फल-सब्जी और बूट पॉलिश की दुकान लगाकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया.