पीएम मोदी की आज मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोरोना के बढ़ते संक्रमण और कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. देश में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. ये बैठक शाम साढ़े छह बजे होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएम शिवराज आज दमोह में करेंगे चुनाव प्रचार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बांसा गांव में एक आमसभा करेंगे. इसके बाद सीएम दोपहर 1 बजे दमोह विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिंह का प्रचार करेंगे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीएम शिवराज रखेंगे 4800 करोड़ की योजनाओं की आधारशिला
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 4800 करोड़ की योजनाओं की आधारशिला रखेंगे. प्रदेश के 1891 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों का एक साथ शुभारंभ होगा. राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम सुबह 11 बजे मिंटो हॉल में आयोजित होगा.
पूर्व सीएम कमलनाथ करेंगे समीक्षा
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए सुबह 11 बजे अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष छिंदवाड़ा में समीक्षा बैठक करेंगे.
बीजेपी प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर आज दमोह में रहेंगे
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर राव 8-9 अप्रैल को दमोह विधानसभा उपचुनाव में प्रचार पर रहेंगे. राव 8 अप्रैल को दोपहर 1 बजे बांसा मंडल के बांसा तारखेड़ा में आमसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 3.30 बजे युवा मोर्चा के सम्मेलन में शामिल होंगे.
दीप सिद्धू की जमानत याचिका पर आज सुनवाई
दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने जेल में बंद दीप सिद्धू की जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी थी. जिसकी सुनवाई आज होगी. पिछले 31 मार्च को डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज ने दीप सिद्धू की जमानत याचिका को चारु अग्रवाल की कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया था.
आज से केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन शुरु
शिक्षा मंत्रालय ने केंद्रीय विद्यालय में नए शैणक्षिक सत्र के लिए एडमिशन की तारीखों का ऐलान कर दिया था. शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 के लिए केंद्रीय विद्यालय की प्रथम कक्षा में एडमिशन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 1 अप्रैल 2021 से शुरू हो गया था. जबकि दूसरी कक्षा और इससे ऊपर की कक्षाओं के लिए पंजीकरण आज यानी 8 अप्रैल 2021 से शुरू किए जाएंगे.
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल आज ओटीटी पर रिलीज होगी 'द बिग बुल'
बॉलीवुड कलाकार अभिषेक बच्चन और इलियाना डीक्रूज की फिल्म 'द बिग बुल' आज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है. वहीं, इस फिल्म के निर्माता अजय देवगन ने रिलीज डेट की पुष्टि करते हुए मंगलवार को इंस्टाग्राम पर टीजर पोस्ट किया.
साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन का जन्मदिन
आज साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन का जन्मदिन है. अल्लु अर्जुन मुख्य रुप से तेलुगु फिल्मों में अभिनय के लिए जाने जाते हैं.
दिव्यांग खिलाड़ियों का DPL 8 अप्रैल से दुबई में होगा शुरू
पहली बार दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए दुबई के शारजाह में आईपीएल की तर्ज पर दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया की ओर से डीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जा रहा है. इसमें भारत के विभिन्न राज्यों से 90 चुने हुए खिलाड़ियों को छह टीमों के साथ खेलने के लिए भेजा जाएगा. 8 अप्रैल से 15 अप्रैल तक यह टूर्नामेंट चलेगा.
दिव्यांग खिलाड़ियों का DPL