अपनी मांगों को लेकर आज हड़ताल पर जा सकते हैं जूनियर डॉक्टर्स
जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन आज अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जा सकते हैं. संकट के इस दौर में इन डॉक्टर्स का हड़ताल पर जाना मरीजो के लिये एक बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है.
प्रदेश में आज भी जारी रहेगा 18+ लोगों का वैक्सीनेशन
मध्य प्रदेश में आज भी जारी रहेगा 18+ लोगों का वैक्सीनेशन प्रोग्राम. बीते दिन और आज मिलाकर 10,400 डोज दिए जाएंगे. 8 और 10 मई को 41,600 डोज दिए जाएंगे, जबकि 12, 13 और 15 मई को 96,000 डोज दिए जाएंगे. 10 दिनों में 1.48 लाख डोज देने का लक्ष्य है.
सीएम शिवराज की आज जिलेवार समीक्षा बैठक
प्रदेश में कोरोना के मामलों में मामूली सुधार दर्ज किया गया है. ऐसे में सीएम शिवराज सिंह चौहान आज जिलेवार कोरोना की समीक्षा करेंगे. दरअसल, कई जिलों में 7 मई को कोरोना कर्फ्यू खत्म हो रहा है. उन जिलों में कर्फ्यू बढ़ाने को लेकर भी आज फैसला हो सकता है.
छत्तीसगढ़: सुकमा जिले की सीमावर्ती क्षेत्रों को आज से किया गया बंद
आंध्र प्रदेश में कोरोना के नए स्ट्रेन की पहचान के बाद, सुकमा कलेक्टर विनीत नंदनवार ने कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए पाबंदी बढ़ा दी है. नए स्ट्रेन की पहचान होने के बाद बॉर्डर इलाकों में सघन जांच की जा रही है. अधिकारियों को निगरानी बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं. सुकमा-आंध्र प्रदेश की तरलागुड़ा और तिमेड की सीमा को सील कर दिया गया है. केवल सब्जी-फल और मालवाहक वाहनों की ही जिले में एंट्री दी जा रही है.
बिहार: ऑक्सीजन की कमी को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई आज
बिहार के सरकारी अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी अभी भी जारी है. पटना समेत राज्य के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत है. ऐसे में आज हाई कोर्ट में इसे लेकर सुनवाई होगी.