मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - दक्षिण क्षेत्रीय परिषद की 29 बैठक

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 4, 2021, 6:14 AM IST

विधानसभा का बजट सत्र

विधानसभा के बजट सत्र का आज आठवां दिन...प्रश्नकाल के साथ कई अहम काम निपटाए जाएंगे.

विधानसभा का बजट सत्र

गैर राजनीतिक किसान महापंचायत

मध्य प्रदेश में आज से गैर राजनीतिक किसान महापंचायत की शुरूआत...सुबह 11 बजे रतलाम जिले के डेलनपुर से होगा. धार जिले के रातीखेड़ा दिगठान में आज दोपहर 3 बजे किसान महापंचायत होगी. आज होने वाली इन किसान महापंचायतों में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे.

गैर राजनीतिक किसान महापंचायत

कमलनाथ का छिंदवाड़ा दौरा

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ आज से चार दिनों के दौरे पर रहेंगे. पूर्व सीएम आज दोपहर 12 बजे छिंदवाड़ा आएंगे. कई कार्यक्रमों में हिस्सा के साथ ही कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे.

कमलनाथ का छिंदवाड़ा दौरा

बाबा महाकाल मंदिर

उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में शिव नवरात्र का आज दूसरा दिन...बाबा महाकाल को आज शाम 4:00 बजे शेषनाग के रूप में श्रृंगार किया जाएगा.

बाबा महाकाल मंदिर

कृषि कानूनों के विरोध में महापंचायत

कांग्रेस आज से प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर किसान महापंचायत करने जा रही है. केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के विरोध में महापंचायत होगी. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की पहल पर महापंचायत आयोजित की जा रही हैं.

कृषि कानूनों के विरोध में महापंचायत

किसान आंदोलन को समर्थन

किसान नेता केदार सिरोही सहित मध्यप्रदेश के अन्य किसान नेता इन किसान महापंचायतों के माध्यम से प्रदेश के किसानों की तरफ से दिल्ली में चल रहे आंदोलन को समर्थन देंगे. आज होने वाली महापंचायत में शामिल होने के लिए किसान संगठन और सामाजिक संगठनों के साथ-साथ हिंदू महासभा को भी न्योता दिया है. पहली महा पंचायत आज से रतलाम में आयोजित की जाएगी.

किसान नेता केदार सिरोही

भोपाल में सर्दी की वापसी

भोपाल में फिर से लौटी ठंड...जिसके प्रभाव से मध्य प्रदेश के मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है. जिसकी वजह से आज से प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और शाम के समय भोपाल, राजगढ़ सहित कई जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है.

भोपाल में सर्दी की वापसी

प्लेटफॉर्म टिकट सुविधा

आज से भोपाल मण्डल के स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट सुविधा शुरू की जा रही है. कोरोना संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए प्लेटफार्म टिकट की कीमत तय की गई है. इसके लिए प्लेटफार्म टिकट की कीमत तय की गई है. जिसके अनुसार भोपाल एवं हबीबगंज स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट की कीमत 50 रुपये प्रति व्यक्ति रहेगी.

प्लेटफॉर्म टिकट सुविधा

बीजेपी चुनाव समिति की मीटिंग आज

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के बाद अब निगाहें राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की घोषणा पर लगी हुई है. इसे लेकर बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग आज शाम को बीजेपी मुख्यालय में होगी. इस मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, संगठन मंत्री बीएल संतोष, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शाहनवाज हुसैन सहित चुनाव समिति के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे.

विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक

दक्षिण क्षेत्रीय परिषद की 29 बैठक, अमित करेंगे अध्यक्षता

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आंध्र प्रदेश के तिरुपति में आज से प्रस्तावित दक्षिण क्षेत्रीय परिषद की 29वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे. गृह मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को कहा गया, कि ”दक्षिण क्षेत्र के आठ राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, और उपराज्यपाल अपने-अपने मुख्य सचिव, सलाहकार और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण एजेंडा वाली इस बैठक में हिस्सा लेंगे.”

अमित शाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details