मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

newstoday
newstoday

By

Published : Mar 31, 2021, 6:52 AM IST

Updated : Mar 31, 2021, 7:47 AM IST

राजधानी भोपाल में सीएम शिवराज की अहम बैठक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज राजधानी भोपाल में अहम बैठक करेंगे, जिसमें कोरोना महामारी के बीच 9वीं से 12वीं तक स्कूल खोलने को लेकर फैसला हो सकता है. हालांकि, अभी कक्षा 8वीं तक ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है.

बैठक करते सीएम शिवराज

ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निर्देशानुसार महिला अपराधों की रोकथाम के लिए प्रदेश पुलिस द्वारा सभी जिलों के 700 थानों में 'ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क' स्थापित किया जा रहा है. प्रकाश श्रीवास्तव, प्रशासनिक न्यायाधिपति उच्च न्यायालय, जबलपुर आज शाम 4.30 बजे ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क का ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे.

उज्जैन के प्रसिद्ध मंदिर चिंतामन गणेश की आज से होगी यात्रा

देशभर में प्रसिद्ध मंदिर चिंतामन गणेश की यात्रा आज से शुरु होगी, भगवान चिंतामन गणेश के दर्शन के लिए आज उज्जैन में देशभर से लोग आएंगे.

भोपाल में उर्दू ड्रामा फेस्टिवल का दूसरा दिन

राजधानी भोपाल के रवींद्र भवन में आज उर्दू ड्रामा फेस्टिवल का दूसरा दिन है. मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद की ओर से इस दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. आज पूरे प्रदेश से लोग महोत्सव में बड़ी मात्रा में शामिल हो सकते हैं.

उर्दू फेस्टिवल

देशभर में आज से लागू हो सकती है वन नेशन वन राशन कार्ड योजना

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रही है. बचे हुए चार राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में इसे जल्द लागू किया जाएगा. 31 मार्च तक पूरे देश में यह योजना लागू होने की संभावना है.

अनिल देशमुख मामले में आज होगी सुनवाई

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की जनहित याचिका पर बंबई उच्च न्यायालय आज सुनवाई करेगा. कोर्ट ने मंगलवार को कहा था कि वह परमबीर की जनहित याचिका पर बुधवार को सुनवाई करेगा, जिसमें महाराष्ट्र के गृह मंत्री के खिलाफ सीबीआई जांच कराए जाने का अनुरोध किया गया है.

परमबीर सिंह, पूर्व पुलिस कमिश्नर

विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप

पोलैंड के कीलस में 10 से 24 अप्रैल तक आयोजित होने वाले एआईबीए युवा पुरुष और महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत 20 सदस्यीय मजबूत दल को भेजेगा. भारतीय मुक्केबाजी संघ ने शनिवार को बताया कि महिला टीम में 2019 एशियाई युवा चैंपियन नोरेम बेबीरोजीसाना चानू (51 किग्रा), विन्का (60 किग्रा), सनामचा चानू (75 किग्रा), अल्फिया पठान (81 किग्रा से अधिक) और खेलों इंडिया की तीन बार की स्वर्ण पदक विजेता अरुंधति चौधरी (69 किग्रा) शामिल होंगी.

Last Updated : Mar 31, 2021, 7:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details