रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने संबंधी याचिका पर आज सुनवाई करेगा. पीठ ने मामले की सुनवाई के लिए आज का दिन सूचीबद्ध किया. इससे पहले न्यायालय ने 23 जनवरी, 2020 को कहा था कि वह रामसेतु के संबंध में स्वामी की याचिका पर तीन महीने बाद विचार करेगी.
बंगाल चुनाव: आज 7वें चरण की 34 सीटों पर मतदान
बंगाल चुनाव के सातवें चरण में कोलकाता दक्षिण दिनाजपुर मालदा मुर्शिदाबाद व पश्चिम बर्द्धमान की 34 सीटों के लिए वोट पड़ेंगे. कुल 268 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें 37 महिलाएं शामिल हैं. करीब 82 लाख मतदाता उनकी सियासी किस्मत का फैसला करेंगे.
कोरोना महामारी को लेकर सीएम करेंगे बैठक
मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते खतरें के बीच आज एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना की समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में आगामी मई माह में कोरोनो की संभावित सुनामी को लेकर सरकार की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी. और अधिकारियों को कोरोना के खिलाफ नए एक्शन प्लान मांगे जाएंगे.
एमपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर आज हो सकता है फैसला
आज हो सकता है MP बोर्ड की परीक्षाओं पर फैसला, 12वीं की परीक्षाएं जून में ऑफलाइन कराने के संकेत, 10वीं का रिजल्ट CBSE की तर्ज पर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर बनाने की तैयारी
कोरोना का कहर: आज से तमिलनाडू में बढ़ेगी सख्ती
तमिलनाडु में कोरोना के 1 लाख के करीब एक्टिव मामलों को देखते हुए, राज्य सरकार ने नए प्रतिबंध लागू किए हैं. मंगलवार यानी आज से कई तरह के प्रतिबंध लागू हो जाएंगे. इसके चलते राज्य में सिनेमा हॉल, जिम, इंटरटेनमेंट क्लब, बार, ऑडिटोरियम, मीटिंग हॉल प्रतिबंधित रहेंगे.