पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे 'मन की बात'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानी 25 अप्रैल को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए राष्ट्र को संबोधित करेंगे. मन की बात कार्यक्रम का ये 76वां संस्करण होगा. पीएम मोदी ने अपने इस कार्यक्रम के लिए जनता से उनके विचार और सुझाव मांगे थे.
सीएम शिवराज सिंह चौहान की कोरोना समीक्षा बैठक आज
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है. इस बीच सीएम शिवराज आज कोरोना पर समीक्षा बैठक करेंगे. इससे पहले सीएम ने 24 अप्रैल से 9 मई तक किल कोरोना-2 अभियान शुरू किया था. इस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर कोरोना से संभावित मरीजों की पहचान की जा रही है.
जामनगर और बोकारो से आज भोपाल आएगी ऑक्सीजन
मध्यप्रदेश में अब ऑक्सीजन का ट्रांसपोर्ट युद्ध स्तर पर हो रहा है. इसके लिए सरकार भारतीय वायुसेना की मदद ले रही है. अगले एक हफ्ते तक लगातार प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में वायुयान से ऑक्सीजन के टैंकर पहुंचाए जाएंगे. जामनगर और बोकारो से यह ऑक्सीजन की खेप प्रतिदिन मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचेगी. ऐसे में आज इंदौर और भोपाल में एक-एक टैंक, जबकि ग्वालियर में ऑक्सीजन के दो छोटे टैंक पहुंचेगे.
भोपाल: रेलवे के आइसोलेशन कोविड केयर कोच में आज से भर्ती किए जाएंगे मरीज
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भोपाल में रेलवे ने आइसोलेशन कोविड केयर कोच तैयार किया है. यहां 25 अप्रैल से लोगों को भर्ती किया जाएगा. बता दें कि यहां उन्हीं मरीजों को रखा जाएगा जिन्हे आइसोलेशन में रहने के लिए या अस्पताल में भर्ती होने की जरुरत है. रेलवे ने ऐसे 20 कोचेस तैयार किए हैं.
प्रदेश में आज से दिया जाएगा आसन, ध्यान और प्राणायाम की विधि का प्रशिक्षण
एमपी में कोरोना की हालत को देखते हुए 25 अप्रैल से आसन, ध्यान, समाधि, प्राणायाम की विधि का प्रशिक्षण दिया जाएगा. लोगों को अस्पताल जाने की जरूरत न पड़े, इसके लिए 'योग से निरोग' अभियान शुरू किया जा रहा है. इसके तहत मध्य प्रदेश के उन हजारों कोरोना संक्रमितों को योग का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा, जो होम आइसोलेशन में रह रहे हैं. इसके लिए प्रशिक्षकों के पहले बैच का प्रशिक्षण शनिवार से प्रारंभ हो गया है. वहीं 25 अप्रैल से पूरे प्रदेश में इसे प्रारंभ कर दिया जाएगा.