मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

न्यूज टुडे जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

न्यूज टुडे
news today

By

Published : Apr 25, 2021, 5:52 AM IST

Updated : Apr 25, 2021, 7:02 AM IST

पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे 'मन की बात'

पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानी 25 अप्रैल को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए राष्ट्र को संबोधित करेंगे. मन की बात कार्यक्रम का ये 76वां संस्करण होगा. पीएम मोदी ने अपने इस कार्यक्रम के लिए जनता से उनके विचार और सुझाव मांगे थे.


सीएम शिवराज सिंह चौहान की कोरोना समीक्षा बैठक आज

शिवराज सिंह चौहान

मध्‍य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है. इस बीच सीएम शिवराज आज कोरोना पर समीक्षा बैठक करेंगे. इससे पहले सीएम ने 24 अप्रैल से 9 मई तक किल कोरोना-2 अभियान शुरू किया था. इस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर कोरोना से संभावित मरीजों की पहचान की जा रही है.


जामनगर और बोकारो से आज भोपाल आएगी ऑक्सीजन

ऑक्सीजन

मध्यप्रदेश में अब ऑक्सीजन का ट्रांसपोर्ट युद्ध स्तर पर हो रहा है. इसके लिए सरकार भारतीय वायुसेना की मदद ले रही है. अगले एक हफ्ते तक लगातार प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में वायुयान से ऑक्सीजन के टैंकर पहुंचाए जाएंगे. जामनगर और बोकारो से यह ऑक्सीजन की खेप प्रतिदिन मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचेगी. ऐसे में आज इंदौर और भोपाल में एक-एक टैंक, जबकि ग्वालियर में ऑक्सीजन के दो छोटे टैंक पहुंचेगे.

भोपाल: रेलवे के आइसोलेशन कोविड केयर कोच में आज से भर्ती किए जाएंगे मरीज

आइसोलेशन कोविड केयर कोच

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भोपाल में रेलवे ने आइसोलेशन कोविड केयर कोच तैयार किया है. यहां 25 अप्रैल से लोगों को भर्ती किया जाएगा. बता दें कि यहां उन्हीं मरीजों को रखा जाएगा जिन्हे आइसोलेशन में रहने के लिए या अस्पताल में भर्ती होने की जरुरत है. रेलवे ने ऐसे 20 कोचेस तैयार किए हैं.


प्रदेश में आज से दिया जाएगा आसन, ध्यान और प्राणायाम की विध‍ि का प्रशिक्षण

ध्यान और प्राणायाम की विध‍ि

एमपी में कोरोना की हालत को देखते हुए 25 अप्रैल से आसन, ध्यान, समाधि, प्राणायाम की विध‍ि का प्रशिक्षण दिया जाएगा. लोगों को अस्पताल जाने की जरूरत न पड़े, इसके लिए 'योग से निरोग' अभियान शुरू किया जा रहा है. इसके तहत मध्य प्रदेश के उन हजारों कोरोना संक्रमितों को योग का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा, जो होम आइसोलेशन में रह रहे हैं. इसके लिए प्रशिक्षकों के पहले बैच का प्रशिक्षण शनिवार से प्रारंभ हो गया है. वहीं 25 अप्रैल से पूरे प्रदेश में इसे प्रारंभ कर दिया जाएगा.


राजस्थान में आज से लागू होगी नई कोरोना गाइडलाइन

राजस्थान

प्रदेश में आज सुबह 5 बजे से कोरोना की नई गाइडलाइन लागू हो जायेगी. जिसके बाद फल और सब्ज़ी की मंडियां, दुकानें और फुटकर ठेलों को सुबह 6 से 11 बजे तक ही बिक्री की अनुमति होगी. खाद्य पदार्थों से जुड़ी दुकानों को सोमवार से शुक्रवार सुबह 6 से 11 बजे और शनिवार-रविवार को सुबह 6 से शाम 5 बजे खोलने की अनुमति होगी. डेयरी बूथ और दूध के आऊटलेट्स दो पारियों सुबह 6 से 11 और शाम 5 से 7 बजे तक खोले जा सकेंगे.


विश्व मलेरिया दिवस आज, जानें क्यों है खास

विश्व मलेरिया दिवस

25 अप्रैल को हर साल विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है. देश को 2027 तक मलेरिया मुक्त व 2030 तक इसके उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है. इसका उद्देश्य लोगों को मलेरिया रोग के प्रति जागरूक करना है. वर्ष 2007 से इसकी शुरुआत की गई थी.

बॉलिवुड के मशहूर गायक अरिजीत सिंह का जन्मदिन आज

अरिजीत सिंह

बॉलिवुड के मशहूर गायक अरिजीत सिंह आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. अरिजीच सिंह आज संगीत की दुनिया का एक बड़ा और चहेता नाम हैं. अरिजीत का जन्म 25 अप्रैल, 1987 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुआ था. अरिजीत को बचपन से ही गायन में रुचि थी, यही कारण है कि उन्होंने संगीत की दुनिया में आज एक नया मुकाम हासिल कर लिया है .


चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला आज

आईपीएल

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 19वें मुकाबले में आज यानी 25 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने-सामने होंगी. यह मैच मुंबई के वानखेड़े में दोपहर 03:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों ही टीमें जीत के जज्बे के साथ मैदान में उतरेंगी, अब देखना दिलचस्प होगा कि बाजी किसके हाथ लगती है.

आज से अमीरात एयरलाइंस की उड़ानें 10 दिन के लिये बंद

अमीरात एयरलाइंस

भारत में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए अमीरात एयरलाइंस की तरफ से एक बयान जारी कर रहा गया कि 25 अप्रैल से अगले दस दिनों तक भारत और दुबई के बीच उनकी फ्लाइट्स नहीं चलेंगी. कई देशों ने भारत को रेड लिस्ट में डाल दिया है.

Last Updated : Apr 25, 2021, 7:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details