मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

NEWS TODAY
NEWS TODAY

By

Published : Dec 24, 2020, 5:58 AM IST

विश्व भारती विश्वविद्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन

विश्व भारती विश्वविद्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला में बोलपुर के शांति निकेतन स्थित विश्व भारती विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे. इस समारोह में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ बोलपुर जायेंगे. पीएम इस समारोह में वर्चुअल करीके से संबोधन देंगे.

हबीबगंज-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस में बढ़ी 133 सीटें

हबीबगंज-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस में बढ़ी 133 सीटें

हबीबगंज रेलवे स्टेशन से जबलपुर के बीच जनशताब्दी एक्सप्रेस में आज से 133 यात्री अधिक सफर कर सकेंगे. रेलवे ने ट्रेन में जर्मन कंपनी लिंक हाफमैन बुश तकनीकी के सहयोग से निर्मित नए कोच लगा रहा है.

ग्वालियर के कई वार्डों में चलेगा स्वच्छता अभियान

ग्वालियर के कई वार्डों में चलेगा स्वच्छता अभियान

मिशन-25 अभियान के तहत आज ग्वालियर के कई इलाकों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान नगर निगम लोगों से अपील करेगा की वो अभियान में प्रशासन को पूरी सहयोग करें. बता दें निमग स्वच्छता 2021 की तैयारियों में जुट गया है.

राहुल गांधी की अगुवाई में राष्ट्रपति को सौंपंगे कांग्रेस नेता

राहुल गांधी की अगुवाई में राष्ट्रपति को सौंपंगे कांग्रेस नेता

आज राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद 2 करोड़ हस्ताक्षरों वाले ज्ञापन को राष्ट्रपति को सौंपंगे और तीनों कानूनों को निरस्त करने की मांग करेंगे. बता दें कृषि विरोधी कानूनों को लेकर चल रहे सतत विरोध को आगे बढ़ाने और मजबूत करने के लिए कांग्रेस ने कानूनों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान शुरू किया था.

खरगोन में बच्चो को आज से होगा राशन का वितरण

खरगोन में बच्चो को आज से होगा राशन का वितरण

कोरोना काल में 73 दिन पूरी तरह बंद रहे प्राथमिक विद्यालय और माध्यमिक शाला के बच्चों को मध्यान्ह भोजन के लिए राशन के पैकेट आज से वितरित किए जाएगे. बता दें इससे पहले कोरोना काल में राशन के स्थान पर बच्चों के खाते में राशन के पैसे डाले जा रहे थे.

MPPEB पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन आज से

MPPEB पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन आज से

पुलिस मुख्यालय ने आरक्षकों के 4200 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज से भरे जा सकेंगे. आवेदन भरने की अंतिम तिथी 7 जनवरी और सुधार करने की अंतिम तिथी 12 जनवरी होगी, जबकी परीक्षा 6 मार्च से शुरू की जाएंगी.

सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया भिंड प्रवास पर

सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया भिंड प्रवास पर

आज सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया भिंड प्रवास पर रहेंगे, वे इस दौरान अपने विधानभवन क्षेत्र में जनसंपर्क करेंगे और विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में विकासकार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन भी करेंगे.

रतलाम में किसान करेंगे प्रदर्शन

रतलाम में किसान करेंगे प्रदर्शन

2019 में अतिवृष्टि से खराब हुई फसल की राहत राशि न मिलने के कराण आज रतलाम के किसान प्रदर्शन करेंगे. किसान पर्दर्शन करते हुए युवा किसान संघ के बैनर तले कलेक्टर को राहद राशि दिलाए जाने के लिए ज्ञापन भी सौंपेगे.

दिल्ली में आज खुलेगी गौतम गंभीर की जन रसोई

दिल्ली में आज खुलेगी गौतम गंभीर की जन रसोई

बीजेपी सांसद गौतम गंभीर के प्रयाशों से आज दिल्ली में जन रसोई खुलने जा रही है. गौतम गंभीर आज खुद इसकी ओपनिमग करेंगे. बता दें इस रसोई में मात्र एक रुपये में भर पेट खाना मिलेगा. गेभीर की योजना इसे दिल्ली की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में खोलने की है.

आज रात से शुरू हो जाएगी क्रिसमस की धूम

आज रात से शुरू हो जाएगी क्रिसमस की धूम

25 दिसंबर को प्रभु यीशू के जन्मदिन के सेलीब्रेशन आज रात से शुरू हो जाएगा. आज आधी रात से चर्चों में सीमित संख्या में लोगों के जुटने की अनुमति होगी. कोरोना के कारण इस बार ज्यादातर लोग घरों में क्रिसमस प्रेयर्स करेंगे.

कर्नाटक में आज से एक जनवरी तक रात्रि कर्फ्यू

कर्नाटक में आज से एक जनवरी तक रात्रि कर्फ्यू

कर्नाटक सरकार ने कोविड-19 के नए स्वरूप (स्ट्रेन) के संक्रमण को काबू करने के लिए एहतियातन आज से एक जनवरी तक रात में 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया गया है. इससे पहले दिन में स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने कोविड-19 के लिए राज्य की तकनीकी सलाहकार समिति (टीएसी) के सदस्यों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी.

मुंबई को माले से जोड़ेगा स्पाइसजेट

मुंबई को माले से जोड़ेगा स्पाइसजेट

मुंबई और मालदीव की राजधानी माले के बीच स्पाइसजेट कंपनी सीधी विमान सेवा आज से शुरू होगी. इन उड़ान का परिचालन भारत और मालदीव के बीच हुए बबल एग्रीमेंट के तहत होगा. माले से मुम्बई आने वाली फ्लाइट के टिकट की कीमत 9501 रुपये और मुम्बई से माले जाने वाली फ्लाइट की कीमत 9012 रुपये है.

भारत में आज रिलीज होगी 'वंडर वूमेन 1984'

भारत में आज रिलीज होगी 'वंडर वूमेन 1984'

हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गदोत फिल्म 'वंडर वूमेन 1984' आज भारत में रिलीज होगी. 'वंडर वूमेन' के हिट होने के बाद हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गदोत फिल्म 'वंडर वूमेन 1984' में एक नई कहानी और बहुत सारे एक्शन सीक्वेंस के साथ नजर आएंगी.

अहमदाबाद के मोटेरा स्‍टेडियम में BCCI की बैठक

अहमदाबाद के मोटेरा स्‍टेडियम में BCCI की बैठक

अहमदाबाद के मोटेरा स्‍टेडियम में BCCI की वार्षिक बैठक आज होगी. बैठक में दो नयी आईपीएल टीमों को शामिल करने लेकर फैसला हो सकता है. बैठक में वैश्विक टूर्नामेंटों को टैक्स से छूट की आईसीसी की मांग और विभिन्न क्रिकेट समितियों का गठन पर भी फैसला हो सकता है.

नैनीताल में कोविड जांच के बाद ही पर्यटकों को एंट्री

नैनीताल में कोविड जांच के बाद ही पर्यटकों को एंट्री

पर्यटन नगरी नैनीताल में आज से पर्यटकों की बिना कोविड जांच के बेरोकटोक एंट्री बंद हो जाएगी. नैनीताल आने वाले पर्यटकों को हल्द्वानी रोड में रूसी बाईपास, कालाढूंगी रोड में नारायण नगर या बारापत्थर, भवाली रोड में पाइंस के समीप रैपिड कोरोना टेस्ट कराना ही होगा. जिला प्रशासन ने शहर के एंट्री प्वाइंटों पर अस्थाई कैंप तैयार कर लिये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details