मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - 23 दिसंबर की बड़ी खबर

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

news today
news today

By

Published : Dec 23, 2020, 6:04 AM IST

आज देश में मनाया जाएगा किसान दिवस

आज देश में मनाया जाएगा किसान दिवस

किसान आंदोलन के बीच आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 118वीं जयंती को किसान दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इसके लिए बीजेपी शासित प्रदेशों में किसानों को लुभाने के लिए तो वहीं अन्य राज्यों में किसान आंदोलन के समर्थन में आयोजनों की तैयारी की गई है.

किसान आंदोलन का 28वां दिन, दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसान

किसान आंदोलन का 28वां दिन, दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसान

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले 28 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. इस बीच एक तरफ आज पूरा देश ‘राष्ट्रीय किसान दिवस’ मना रहा है तो दूसरी तरफ भारतीय किसान यूनियन ने एलान किया है कि आज हम एक टाइम का खाना नहीं खाएंगे. साथ ही संयुक्त किसान मोर्चा सरकार को उसकी चिठ्ठी का भेजेगा जवाब.

आज से विधानसभा परिसर में शुरू होगी कोरोना टेस्ट

आज से विधानसभा परिसर में शुरू होगी कोरोना टेस्ट

विधानसभा सत्र के लिए जिला प्रशासन ने विधायकों की कोरोना रिपोर्ट मांगी है. वहीं विधानसभा प्रशासन ने आज से विधानसभा परिसर में कोरोना टेस्ट करना के फैसला किया है.

इंदौर के गीता भवन में गीता जयंती महोत्सव

इंदौर के गीता भवन में गीता जयंती महोत्सव

आज से इंदौर के गीता भवन में गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ होगा. यह आयोजन पांच दिन तक चलेगा, जिसमें देश के जाने माने विद्वानों के मुख से गीता का ज्ञान प्रवाहित होगा. इसके लिए संतों का आगमन शुरू हो गया है.

भोपाल के आज से किसानों का अनिश्चितकालीन धरना

भोपाल के आज से किसानों का अनिश्चितकालीन धरना

किसानो के समर्थन में आज से भोपाल के नीलम पार्क में प्रदेश के किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेगे. इसमें भोपाल समेत रायसेन, सिहोर, होशंगाबाद, सागर, बैतूल आदि ज़िलों से किसानों के कई संगठन शामिल होगे.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का उज्जैन प्रवास

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का उज्जैन प्रवास

आज गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा उज्जैन के प्रवास पर रहेगे. उज्जैन पहुंच कर वो सबसे पहले महाकाल के दर्शन करेंगे उसके बाद अधिकारियों की बैठक लेगें.

सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया का भिंड दौरा

सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया का भिंड दौरा

प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया आज भिंड के दौरे पर रहेंगे. सुबह 9 बजे भोपाल से रवाना होंगे और रास्तें में जनसंपर्त करते हुए करीब शाम 6 बजे भिंड पहुंचेगे. इसके बाद 24 और 25 दिसंबर को वे जनसंपर्क कर व्यवस्थाओं का हाल लेगे और जनता की समस्याओं को जानेंगे.

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का एक दिन का रीवा प्रवास

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का एक दिन का रीवा प्रवास

मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव आज रीवा के एक दिवसीय प्रवास के लिए जाएंगे. इस दौरान वो बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक करेंगे. मंत्री मोहन यादव विश्वविद्यालय में नवनिर्मित पार्किंग का लोकार्पण कर अमरपाटन के लिए प्रस्थान करेंगे.

सतना जाएगे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते

सतना जाएगे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते आज सतना जाएंगे. वो सतना के मरवा खुटहा गांव में अपने अपने PSO विनोद त्रिपाठी के बड़े भाई के निधन पर तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होगे.

अनुराग ठाकुर, कपिल मिश्रा हेट स्पीच मामले में सुनवाई

अनुराग ठाकुर कपिल मिश्रा हेट स्पीच मामले में सुनवाई

अनुराग ठाकुर, कपिल मिश्रा पर हेट स्पीच मामले में FIR को लेकर आज दिल्ला हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. CAA आंदोलन के दौरान का है मामला.

आज से फिर खोला जाएगा उड़ीसा का श्री जगन्नाथ मंदिर

आज से फिर खोला जाएगा उड़ीसा का श्री जगन्नाथ मंदिर

कोरोना वायरस के चलते नौ महीने तक बंद रहने के बाद ओडिशा के पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर के कपाट बुधवार से भक्तों के लिए खुल जाएंगे. श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मंदिर को खोलने का निर्णय लिया गया है. मंदिर में सभी श्रद्धालुओं को कोविड-19 संबंधी सारे सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा.

खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का समापन आज

खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का समापन आज

17 दिसंबर से शुरू हुए खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का समापन आज होगा. फिल्म महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था. कोरोना के कारण इस बार 30 प्रतिशत कार्यक्रम वर्चुअल रूप किए गए.

सैफ अली खान के विवादित बयान पर आज होगी सुनवाई

सैफ अली खान के विवादित बयान पर आज होगी सुनवाई

सीताहरण को सही बताने वाले सैफ अली खान के बयान पर आज जौनपुर कोर्ट में आज होगी सुनवाई. यूपी के एक वकील ने फिल्म के निर्माताओं और एक्टर सैफ अली खान के खिलाफ याचिका दायर की है.

पाकिस्तान में पीडीएम आज से शुरू करेगा सरकार विरोधी आंदोलन

पाकिस्तान में पीडीएम आज से शुरू करेगा सरकार विरोधी आंदोलन

पाकिस्तान में 11 विपक्षी पार्टियों की गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) आज से इमरान सरकार के विरोध में आंदोलन करेगा. आंदोन का दूसरा चरण आज मर्दन में एक सार्वजनिक बैठक के साथ शुरू होगा.

कोरोना से बचाव के लिए आज से भूटान में लॉकडाउन

कोरोना से बचाव के लिए आज से भूटान में लॉकडाउन

कोरोना के खतरे को देखते हुए भारत के पड़ोसी देश भूटान ने देशभर में दूसरे चरण के लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. इस लॉकडाउन के तहत 23 दिसंबर से 7 दिनों के लिए पूरे देश में कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. इससे पहले भूटान सरकार ने मध्य अगस्त महीने में कोरोना वायरस के खतरे को दखते हुए देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी.

आज से होगी ऑस्ट्रेलियन ओपन के टिकटों की बिक्री

आज से होगी ऑस्ट्रेलियन ओपन के टिकटों की बिक्री

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में अगले साल 8 फरवरी से शुरू होने जा रहे साल के पहले ग्रैंड स्लैम-ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के लिए टिकटों की बिक्री 23 दिसंबर से शुरू होगी. ये टूर्नामेंट 21 फरवरी तक चलेगा. कोरोना के कारण हार्ड कोर्ट के इस इवेंट का आयोजन जनवरी की बजाय फरवरी में हो रहा है.पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) ने ऑस्ट्रेलियन ओपन की नई तारीख की पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details