- विश्व जल दिवसः प्रधानमंत्री जल शक्ति अभियान की करेंगे शुरुआत
केन बेतवा लिंक परियोजना का आज एमओयू साइन होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में वर्चुअल माध्यम से एमओयू साइन होगा. विश्व जल दिवस के मौके पर आज प्रधानमंत्री जल शक्ति अभियान की शुरुआत करेंगे. केन बेतवा परियोजना का खाका पहली बार 2008 में तैयार किया गया था. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद वर्ष 2012 में इस परियोजना पर चर्चा शुरू हुई थी.
- लॉकडाउन का एक साल: आज के ही दिन लगा था जनता कर्फ्यू
जनता कर्फ्यू को एक साल पूरा हो गया है. ठीक एक साल पहले 22 मार्च 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सहयोग मांगते हुए एक दिन का जनता कर्फ्यू लगाया था.
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की लेंगे बैठक
कोरोना के बढ़ते मामले के संबंध में सीएम शिवराज भोपाल में क्राइसिस मैनेजमेंच कमेटी की बैठक लेंगे. बैठक में कोरोना महामारी के बढ़ते हुए मामलों की समीक्षा की जाएगी. बैठक में आगामी रणनीति भी तय की जाएगी.
- शिवराज सरकार का एक साल पूरा
शिवराज सरकार के 1 साल पूरा होने पर बड़े कार्यक्रम की तैयारी कर रही बीजेपी. 22 मार्च को सरकार की 1 साल की उपलब्धियां बताई जाएंगी. 23 मार्च को विकास का नारियल फोड़ेगी बीजेपी, 24 मार्च तो योजनाओं के हितग्राहियों की पंचायत लगाएगी बीजेपी.
- कोरोना महामारीः भोपाल जिला न्यायालय के लिए सर्कुलर जारी
भोपाल जिला न्यायालय में बिना आईडी प्रवेश प्रतिबंधित. एडीजे कोर्ट में सुबह 11 बजे से और मजिस्ट्रेट कोर्ट में 2 बजे से सुनवाई होगी. जिला एवम सत्र न्यायधीश ने भोपाल जिला न्यायालय के लिए सर्कुलर जारी किया.
- हिमाचल के नगर निगमों में चुनाव के लिए नामांकन, 7 अप्रैल को वोटिंग