मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 22, 2021, 5:19 AM IST

  • विश्व जल दिवसः प्रधानमंत्री जल शक्ति अभियान की करेंगे शुरुआत
    विश्व जल दिवस

केन बेतवा लिंक परियोजना का आज एमओयू साइन होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में वर्चुअल माध्यम से एमओयू साइन होगा. विश्व जल दिवस के मौके पर आज प्रधानमंत्री जल शक्ति अभियान की शुरुआत करेंगे. केन बेतवा परियोजना का खाका पहली बार 2008 में तैयार किया गया था. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद वर्ष 2012 में इस परियोजना पर चर्चा शुरू हुई थी.

  • लॉकडाउन का एक साल: आज के ही दिन लगा था जनता कर्फ्यू
    कोरोना लॉकडाउन

जनता कर्फ्यू को एक साल पूरा हो गया है. ठीक एक साल पहले 22 मार्च 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सहयोग मांगते हुए एक दिन का जनता कर्फ्यू लगाया था.

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की लेंगे बैठक
    शिवराज सिंह चौहान

कोरोना के बढ़ते मामले के संबंध में सीएम शिवराज भोपाल में क्राइसिस मैनेजमेंच कमेटी की बैठक लेंगे. बैठक में कोरोना महामारी के बढ़ते हुए मामलों की समीक्षा की जाएगी. बैठक में आगामी रणनीति भी तय की जाएगी.

  • शिवराज सरकार का एक साल पूरा
    शिवराज सरकार का एक साल पूरा

शिवराज सरकार के 1 साल पूरा होने पर बड़े कार्यक्रम की तैयारी कर रही बीजेपी. 22 मार्च को सरकार की 1 साल की उपलब्धियां बताई जाएंगी. 23 मार्च को विकास का नारियल फोड़ेगी बीजेपी, 24 मार्च तो योजनाओं के हितग्राहियों की पंचायत लगाएगी बीजेपी.

  • कोरोना महामारीः भोपाल जिला न्यायालय के लिए सर्कुलर जारी
    भोपाल जिला न्यायालय

भोपाल जिला न्यायालय में बिना आईडी प्रवेश प्रतिबंधित. एडीजे कोर्ट में सुबह 11 बजे से और मजिस्ट्रेट कोर्ट में 2 बजे से सुनवाई होगी. जिला एवम सत्र न्यायधीश ने भोपाल जिला न्यायालय के लिए सर्कुलर जारी किया.

  • हिमाचल के नगर निगमों में चुनाव के लिए नामांकन, 7 अप्रैल को वोटिंग
    नगर निगम चुनाव

हिमाचल के 4 नगर निगमों में चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. सोमवार को दोनों पार्टियां अपने प्रत्याशियों का एलान करेंगी. मतदान 7 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. उसके बाद मतगणना और फिर नतीजे घोषित किए जाएंगे.

  • जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का दौरा
    जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती

जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती पांच दिवसीय ग्वालियर दौरे पर रहेंगे. शहर के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

  • भोपाल के बड़े हिस्से में नहीं होगा जल प्रदाय
    जल संकट

नगर निगम कोलार जल प्रदाय परियोजना की ग्रेविटी पाइप लाइन में ग्राम तूमड़ा के पास और फीडर मेन में अनेक स्थानों पर आवश्यक लीकेज सुधार कार्य करेगा. शुद्ध जल पंप गृह में पंप भी स्थापित करेगा. इससे परियोजना से संबंधित जलप्रदाय वाले 70 से अधिक क्षेत्रों में 22 मार्च की शाम और 23 मार्च की सुबह जलप्रदाय नहीं किया जाएगा.

  • 70 हजार घरों में बिजली आपूर्ति बंद
    बिजली आपूर्ति बंद

बिजली कंपनी 22 मार्च को 33 केवी फीडरों पर सुधार कार्य करेगी. इस वजह से ग्वालियर शहर के 70 हजार घरों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.

  • भगोरिया पर्व की शुरूआत
    भगोरिया पर्व

एमपी के झाबुआ और अलीराजपुर में आदिवासियों का प्रसिद्ध पर्व भगोरिया 22 मार्च से शुरु होकर 28 मार्च तक चलेगा. एमपी के आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर, बड़वानी और खरगौन जिलों में आदिवासियों का ये पर्व होली के एक सप्ताह पहले से शुरु हो जाता है. इलाके में लगने वाले हाट बाजारों को ही भगोरिया कहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details