महाराष्ट्र में आज से 1 मई तक लॉकडाउन का ऐलान
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के कारण सरकार ने सख्ती का फैसला लिया है. सरकार ने कहा है कि 22 अप्रैल रात आठ बजे से एक मई तक लॉकडाउन रहेगा. राज्य सरकार ने लॉकडाउन को लेकर एसओपी भी जारी की है. लॉकडाउन गुरुवार रात आठ बजे से शुरू होगा.
राजस्थान में आज से धारा 144 लागू, राज्य गृह विभाग ने दी जानकारी
कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए राजस्थान में 22 अप्रैल यानि आज से 21 मई तक सीआरपीसी की धारा 144 लागू की जाएगी. राज्य गृह विभाग ने कहा है कि कोरोना के हालात के मद्देनजर पूरे राज्य में धारा 144 लागू की जाएगी. बता दें कि क्रिमिनल प्रोसीजर कोड (Cr.P.C) की धारा 144 प्रशासन की ओर से शांति कायम करने की कोशिशों के तहत लगाई जाती है.
दिल्ली AIIMS में आज से बंद होगी OPD, दो हफ्तों तक नॉन-कोविड मरीजों का नहीं होगा इलाज
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है. ऐसे में 22 अप्रैल से अगले दो हफ्तों तक अस्पताल में ओपीडी सर्विस बंद रहेगी. अगर दो हफ्तों बाद भी हालात नहीं सुधरे, तो ये समयसीमा और बढ़ाई जा सकती है.
कोरोना का कहर: आज से 4 दिन बंद रहेंगे हीरो मोटोकॉर्प के प्लांट, प्रोडक्शन रोकने वाली पहली बड़ी कंपनी
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से लोगों की अपनी चपेट में ले रही है. ऐसे में हीरो मोटोकॉर्प ने देश में फैले संक्रमण से एहतियात को तौर पर अपने सभी प्लांट्स फिलहाल बंद कर दिए हैं. सभी प्लांट 22 अप्रैल से 1 मई के बीच अलग-अलग रूप से चार दिन के लिए बंद रहेंगे.
RCB vs RR: बैंगलोर और राजस्थान के बीच मुकाबला आज
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का 16वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने जा रहा है. ये मैच आज शाम 07:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल में इन दोनों टीमों के बीच हमेशा कड़ी टक्कर देखने को मिली है. ऐसे में आज का मुकाबला भी काफी जबरदस्त होने वाला है.