आज होगा साल का सबसे छोटा दिन
आज होगा साल का सबसे छोटा दिन आज साल का सबसे छोटा दिन और सबसे बड़ी रात होगी. इस दिन से शिशिर ऋतु की शुरुआत हो जाएगी. आज सूर्योदय 7 बजकर 4 मिनट और सूर्यास्त 5 बजकर 45 मिनट पर होगा.
आज आएंगे बृहस्पति और शनि ग्रह बेहद नजदीक
आज आएंगे बृहस्पति और शनि ग्रह बेहद नजदीक आज सौरमंडल के दो बड़े ग्रह बृहस्पति और शनि एक दूसरे के बेहद नजदीक आ जाएंगे. अगर मौसम स्थिति अनुकूल रहती है तो ये आसानी से सूर्यास्त के बाद दुनिया भर से देखे जा सकते हैं. ये दोनो ग्रह इससे पहले 17वीं शताब्दी में इतने पास आए थे.
स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना के ऋण बांटेगे सीएम
स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना के ऋण बांटेगे सीएम सीएम शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर 3 बजे मिंटो हॉल में 'मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना' के तहत 20 हजार हितग्राहियों को 10-10 हजार के ब्याज मुक्त ऋण देंगे.
पोल कैश मामले में EOW दर्ज कर सकती है FIR
पोल कैश मामले में EOW दर्ज कर सकती है FIR 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान काले धन के इस्तेमाल मामले में आज EOW, FIR दर्ज कर सकती है, साथ नेता, मंत्री और विधायकों पूछताछ भी हो सकती है. मामले में आज आएगी CBDT की जांच रिपोर्ट.
किसान आंदोलन का 26वां दिन
किसान आंदोलन का 26वां दिन किसानों के आंदोलन का आज 26वां दिन है, आज ले सभी प्रदर्शन स्थलों पर एक दिन की क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे. वहीं आम लोगों से भी एक दि का उपवास रखने की अपील करेंगे.
फ्यूचर रिटेल-अमेजन केस में दिल्ली हाई कोर्ट दे सकती है फैसला
फ्यूचर रिटेल-अमेजन केस में दिल्ली हाई कोर्ट दे सकती है फैसला आज फ्यूचर रिटेल और अमेजन विवाद में दिल्ली हाईकोर्ट अपना फैसला दे सकती है. इससे पहले कोर्ट ने 20 नवंबर की सुनवाई में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
भोपाल के कई इलाकों बिजली रहेगी गुल
भोपाल के कई इलाकों बिजली रहेगी गुल शहर की विवेकानंद कॉलोनी, पारस होम समेत अन्य क्षेत्रों में सुबह 9.30 बजे से दोपहर चार बजे तक साढ़े छह घंटे बिजली सप्लाई बंद रहेगी. उक्त समय में निशातपुरा, आरिफ नगर, ओपेल स्कूल, राजीव नगर कॉलोनी, राहुल नगर क्षेत्रों में भी सप्लाई बंद रहेगी. वहीं सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक दानिश कुंज क्षेत्र का 11 केवी सस्ता भंडार फीडर बंद रहेगा, इस वजह से उक्त समय में कटियार मार्केट, राजहर्ष, ओम नगर, ललिता नगर, अब्बास नगर, सस्ता भंडार, समृद्धि परिसर, अंकित परिसर, आम्र विहार सी सेक्टर क्षेत्रों में सप्लाई बंद रहेगी.
IIT इंदौर में नोबेल पुरस्कार पर व्याख्यान श्रृंखला आज से
IIT इंदौर में नोबेल पुरस्कार पर व्याख्यान श्रृंखला आज से अपने आउटरीच कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर आज से एक व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन करने जा रहा है. यह श्रृंखला 21 से 24 दिसंबर तक चलेगी. इसमें दुनिया भर की जानी मानी हस्तियां 'विभिन्न क्षेत्रों में नोबेल पुरस्कार - 2020' पर वार्ता करेंगी.
इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश आज से
इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश आज से मध्य प्रदेश में इंजीनियरिंग कॉलेजों में आज से फिर प्रवेश शुरू होगे. यह प्रक्रिया 21 से 31 दिसंबर तक चलेगी. इसके लिए 21 से 23 दिसंबर तक इंजीनियरिंग और 22 से 24 दिसंबर तक पॉलीटेक्निक के पंजीयन होंगे.
छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत
छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत छत्तीसगढ़ में विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू होने रही है. ये सत्र 21 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलेगा. विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान 7 बैठक होंगी.
बिहार में RJD की समीक्षा बैठक आज
बिहार में RJD की समीक्षा बैठक आज आज विहार में RJD की समीक्षा बैठक रखी गई है. आरजेडी नेतृत्व की तरफ से बैठक में शामिल होने वाले सभी नेताओं को सुझाव और शिकायत लिखकर लाने का निर्देश दिया गया है, जिससे कि बैठक में सभी की बातों को तवज्जो दी जा सके.
झारखंड में आज से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज
झारखंड में आज से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज आज से राज्य में अभिभावकों की अनुमति से 10वीं और 12वीं की कक्षा तथा मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज और नर्सिंग स्कूल में कक्षा चलाने अनुमति दे दी. हालांकि सिनेमाघरों, स्वीमिंग पूल, इंटरटेनमेंट पार्क, जुलूस, खेल प्रतियोगिता, कोचिंग और अन्य सभी शिक्षण संस्थाओं में कक्षाओं पर रोक यथावत जारी रखने की घोषणा की है.
SSC की ओर से CGL भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन आज
SSC की ओर से CGL भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन आज कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से सीजीएल (CGL) के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन आज जारी किया जाएगा. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
भोपाल के स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में प्रदर्शित होंगी हिंदी की नई किताबें
भोपाल के स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में प्रदर्शित होंगी हिंदी की नई किताबें राजधानी भोपाल में स्थित स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में आज सुबह 11 बजे हिंदी किताबों का नया संग्रह प्रदर्शित किया जाएगा. इस संग्रह में हिंदी की कुल 20 नई किताबों को प्रदर्शित किया जाएगा.
छिंदवाड़ा में मंहगाई और कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
छिंदवाड़ा में मंहगाई और कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन छिंदवाड़ा जिला कांग्रेस आज देश में बढ़ती मंहगाई और कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. पार्टी कार्यकर्ता सुबह 11 बजे एमएस रोड स्थित गांधी बाल निकेतन पर गांधी प्रतिमा के सामने धरना देंगे. उसके बार कलेक्टरेट पहुंच राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेगे.
किसानों के समर्थन में गैस पीड़ितों का प्रदर्शन
किसानों के समर्थन में गैस पीड़ितों का प्रदर्शन लगातार चले आ रहे किसान आंदोलन के समर्थन नें अब भोपाल के गैस पीड़ित भी आ गए हैं. किसानो को अपना समर्थन देने लिए भोपाल गैस पीड़ितों के 4 संगठन आज दोपहर 1 बजे, गैस माता मूर्ती, जेपी नगर में प्रदर्शन करेंगे.
चौथे चरण के तहत आज से खुलेगा JNU कैंपस
चौथे चरण के तहत आज से खुलेगा JNU कैंपस जेएनयू में चरणबद्ध तरीके से उन छात्रों को प्रवेश दिया जा रहा है, जिन्हें इस साल के अंत तक अपनी पीएचडी जमा करनी है. इसी कड़ी में चौथे चरण के आज से यूनिवर्सिटी को खोला जा रहा है. वहीं दिव्यांग छात्रों को विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश दिए जाने को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
मेघालय में आज से नाइट कर्फ्यू
मेघालय में आज से नाइट कर्फ्यू कोरोना से बचाओ के लिए मेघालय में आज से 1 जनवरी 2021 तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. 24 दिसंबर, 25 और 31 दिसंबर को रात में कर्फ्यू नहीं होगा,
एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल लिमिटेड का आईपीओ लांच
एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल लिमिटेड का आईपीओ लांच एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल लिमिटेड का 300 करोड़ रुपये का प्रारम्भिक आईपीओ आज बाजार में खुल जायेगा. इसके लिये मूल्य 313 से 315 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी ने एक वक्तव्य में यह कहा है. कंपनी के इस आईपीओ में 85 करोड़ नये शेयर जारी किये जायेंगे, जबकि 68 लाख 24 हजार 993 शेयर मौजूदा शेयरधारकों द्वारा बेचे जायेंगे.