मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिन भर इन खबरों पर रहेगी नजर - इंग्लैंड भारत के बीच पांचवा टी20 मैच

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 20, 2021, 6:35 AM IST

स्कूल खोले जाने को लेकर सीएम की बैठक

मध्य प्रदेश में स्कूल खोले जाने को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान आज बैठक करेंगे. साथ ही कोरोना की समीक्षा बैठक भी की जाएगी. बैठक में सीएम शिवराज कई और अहम कदम उठाने की घोषणा कर सकते हैं. मध्य प्रदेश के 3 शहरों में रविवार को लॉकडाउन लगने जा रहा है. सारे स्कूल 21 से 31 मार्च तक के लिए बंद. जिसके बाद शिवराज सरकार अप्रैल में स्कूल खोले जाने के फैसले पर पुनर्विचार कर सकती है.

स्कूल खोले जाने को लेकर सीएम की बैठक

अंतरराज्यीय बसों की आवाजाही बंद

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बीच अंतरराज्यीय बसों की आवाजाही पर अस्थायी रूप से आज शुरु हो रही है. यह प्रतिबंध आज लागू होकर 31 मार्च तक के लिए है. आज से अब महाराष्ट्र से कोई बस न तो मध्य प्रदेश में आएगी और ना ही जाएगी.

अंतरराज्यीय बसों की आवाजाही बंद

आज के दिन गिरी थी कमलनाथ सरकार

आज ही के दिन साल 2020 में कमलनाथ की नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार गिर गई थी. आज ही कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दिया था. लेकिन अब कांग्रेस इस दिन को लोकतंत्र सम्मान दिवस के रूप में मनाएगी.

कमलनाथ

ज्योतिरादित्य सिंधिया का भोपाल दौरा

भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भोपाल दौरे पर रहेंगे. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी नेतओं से मुलाकात करेंगे.

ज्योतिरादित्य सिंधिया का भोपाल दौरा

मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा का राजस्थान दौरा

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा मध्यप्रदेश में टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज में निवेश आमंत्रित करने के लिए आज राजस्थान के भीलवाड़ा जाएंगे. मंत्री सखलेचा राजस्थान में निवेशकों के साथ बैठक कर प्रदेश की उद्योग मित्र पॉलिसी और अनुकूल वातावरण से अवगत करवाएंगे. विभाग के सचिव और अन्य अधिकारी प्रस्तुतिकरण देंगे.

मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा का राजस्थान दौरा

PM मोदी का बंगाल और असम दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी राज्यों में ताबड़तोड़ रैलियां करने के लिए मैदान पर उतर चुके हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल के खड़गपुर और असम के चबुआ में रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी अपने भाषणों के दौरान बीजेपी के विकास के एजेंडे पर विस्तार से बताएंगे.

PM मोदी का बंगाल और असम दौरा

राहुल गांधी असम में करेंगे चुनावी रैली

कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिवसीय असम दौरे पर हैं. राहुल गांधी आज जोरहाट जिले के मारियानी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे सोनितपुर के गोहपुर में भी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

राहुल गांधी असम में करेंगे चुनावी रैली

आज चुना जाएगा नया सर कार्यवाह

अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा संघ की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई है. निर्णय प्रतिनिधि सभा में ही लिए जाते हैं. आज सभा के दूसरे सत्र में सरकार्यवाह के चुनाव की प्रक्रिया पूरी होगी. बता दें, हर तीन साल में सरकार्यवाह का चुनाव होता है.

आज चुना जाएगा नया सर कार्यवाह

भरतपुर में राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता

भरतपुर में आज से राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता शुरू होगी. इस प्रतियोगिता में देशभर की 53 महिला-पुरुष टीम भाग लेंगी. इसका उद्घाटन आज दोपहर 3 बजे लोहागढ़ स्टेडियम में चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग करेंगे.

भरतपुर में राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता

इंग्लैंड-भारत के बीच पांचवा टी20 मैच

विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया आज इंग्‍लैंड के खिलाफ चौथा टी20 मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. टीम इंडिया पांच मैचों की इस सीरीज में 2-2 से बराबरी पर है. पांचवा टी20 मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

इंग्लैंड भारत के बीच पांचवा टी20 मैच

ABOUT THE AUTHOR

...view details